नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सरकारी विभागों और संगठनों में 71,000 के करीब युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने को 'ऊंट के मुंह में जीरा' बताया और उनसे पूछा कि उन 16 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ, जो उन्होंने आठ वर्ष में देने का वादा किया था.
खड़गे ने चुनावी वादे की याद दिलाई
प्रधानमंत्री को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी वादे की याद दिलाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज भी सरकारी विभागों में 30 लाख पद भी खाली पड़े हैं.
खड़गे ने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी जी, सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं. आज आप जो 71,000 भर्ती पत्र बांट रहे हैं, वो केवल 'ऊंट के मुंह में जीरा है.' खाली पद भरने की प्रक्रिया है. आपने तो सालाना दो करोड़ नयी नौकरियां देने का वादा किया था.
.@narendramodi जी,
सरकारी विभागों में 30 लाख पद ख़ाली है।
आज आप जो 71,000 भर्ती पत्र बाँट रहे है, वो केवल ‘ऊँट के मुँह में जीरा है’!
ख़ाली पद भरने की प्रक्रिया है।
आपने तो सालाना 2 Cr नई नौकरियाँ देने का वादा किया था।
युवाओं को बताइये —
8 साल की 16 Cr नई नौकरियाँ कहाँ है ?
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 20, 2023
16 करोड़ नई नौकरियां कहां हैं?
उन्होंने आगे लिखा कि 'युवाओं को बताइए- आठ साल की 16 करोड़ नई नौकरियां कहां हैं.' इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त करीब 71,426 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और कहा कि रोजगार मेले उनकी सरकार की पहचान बन गए हैं तथा भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित व पारदर्शी हुई है.
प्रधानमंत्री ने 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' के तहत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ये नियुक्ति पत्र सौंपे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम साफ दर्शाता है कि उनकी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके भी दिखाती है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने 71 हजार कर्मचारियों को दिए अपॉइंटमेंट लेटर, कहा- यह सुशासन की पहचान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.