रायपुर. कई दिनों तक चले मंथन के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में नए सीएम का ऐलान कर दिया. इसी के साथ राज्य बीजेपी ने विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार गठित करने का राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के समक्ष दावा पेश किया. राज्यपाल ने भी विष्णदेव को नई केबिनेट गठित करने के लिए आमंत्रित किया है.
अरुण साव ने राज्यपाल को सौंपा पत्र
प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने नव निर्वाचित विधायकों की सर्वसम्मति से प्रदेश विधायक दल का नेता विष्णुदेव साय को चयनित किए जाने संबंधित पत्र राज्यपाल को राजभवन में सौंपा और नई सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश किया.
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को आज राजभवन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण साव ने वर्ष 2023 की छत्तीसगढ़ राज्य नव गठित विधानसभा के अपनेे नव निर्वाचित विधायकों की सर्वसम्मति से, प्रदेश विधायक दल का नेता श्री विष्णुदेव साय को चयनित किये जाने से संबंधित पत्र सौंपा. 1/3 pic.twitter.com/0gBcPGddYF
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) December 10, 2023
राज्यपाल ने आमंत्रित किया
राज्यपाल ने संविधान की धारा 164 के तहत विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री नियुक्त करने संबंधित पत्र प्रदान किया और कैबिनेट गठन के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बनाए गए हैं तो वहीं उनके साथ विजय शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम की कुर्सी दी गई है. इसी के साथ पार्टी ने राज्य के राजनीतिक समीकरण साधने की कोशिश एक बार फिर की है.
पार्टी ने पूर्व सीएम रमन सिंह को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी है. रमन सिंह राज्य विधानसभा अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी संभालेंगे.