मां काली का विवादित पोस्टर बनाने वाली फिल्ममेकर को, अयोध्या हनुमान गढ़ी के मंहत की चेतावनी

महंत राजू दास ने कहा कि, अगर ये फिल्म रिलीज होती है तो हम ऐसी स्थिति पैदा करेंगे कि कोई भी इसे संभाल नहीं पाएगा. उन्होंने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, क्या इक्षा है? तुम्हारा सिर भी तन से जुदा हो जाए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 6, 2022, 08:31 AM IST
  • मां काली का विवादित पोस्टर बनाने वाली फिल्म मेकर को धमकी
  • अयोध्या के महंत ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को दी चेतावनी
मां काली का विवादित पोस्टर बनाने वाली फिल्ममेकर को, अयोध्या हनुमान गढ़ी के मंहत की चेतावनी

नई दिल्ली. मां काली के सिगरेट पीने वाले विवादित पोस्टर को लेकर अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को चेतावनी दी है. महंत राजू दास ने लीना मणिमेकलई के बारे में बयान देते हुए कहा कि, जो दुस्साहस फिल्म मेकर ने किया है, उसे माफ नहीं किया जा सकता है. 

महंत ने दी फिल्म मेकर को धमकी

महंत राजू दास ने कहा कि, अगर ये फिल्म रिलीज होती है तो हम ऐसी स्थिति पैदा करेंगे कि कोई भी इसे संभाल नहीं पाएगा. उन्होंने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, क्या इक्षा है? तुम्हारा सिर भी तन से जुदा हो जाए. 

सनातन धर्म के साथ हो रहा है मजाक

अयोध्या की प्रतिष्ठित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा है कि, अगर हम यानी हिंदू समाज सर तन से जुदा करने पर अमादा हो गए तो आज जो इस तरह की बात कर रहे हैं उनका हिंदुस्तान में रहना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह हम बचपन में गुड्ढे और गुड़ियों से खेलते थे उससे कहीं ज्यादा सनातन धर्म के साथ खेला जा रहा है.

सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का जरिया

महंत ने कहा कि, सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कभी भगवान श्रीराम को काल्पनिक कहा जाता है तो कभी भारत माता की नंगी तस्वीर बनाई जाती है. इतना ही नहीं हाल ही में काली मां के मुंह में सिगरेट देने जैसा महा पाप किया गया है.

नूपुर शर्मा का भी किया जिक्र

महंत राजू दास ने नूपुर शर्मा वाले मामले का जिक्र करते हुए कहा कि, नुपूर शर्मा ने सही कहा तो देश में आग लग गई. पूरे विश्व में भूचाल आ गया और दूसरी तरफ सनातन धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है. 

बता दें कि, लीना मणिमेकलई की अपकमिंग फिल्म काली के पोस्टर में माता काली को सिगरेट पीते और एलजीबीटी कम्यूनिटी का झंडा लिए दिखाया गया है जिससे संत समाज में गहरा आक्रोश है.

यह भी पढ़ें: 27 सेकंड में 60 बार चाकू मारा, होटल में ऐसे हुई चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़