केंद्र के खिलाफ 'समर्थन मांगने' को आज अखिलेश से मिलेंगे केजरीवाल, पंजाब CM भी होंगे साथ

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार के गैर संवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की जनता के हक में समर्थन मांगने के लिए कल मैं और भगवंत मान साहिब लखनऊ में अखिलेश यादव जी से मिलेंगे.’ 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 7, 2023, 08:52 AM IST
  • केंद्र ने ट्रांसफर पर लाया है अध्यादेश.
  • उसी के खिलाफ समर्थन मांग रहे केजरीवाल.
केंद्र के खिलाफ 'समर्थन मांगने' को आज अखिलेश से मिलेंगे केजरीवाल, पंजाब CM भी होंगे साथ

लखनऊ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. केजरीवाल की यह मुलाकात दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ राजनीतिक दलों के नेताओं से समर्थन मांगने के बीच हो रही है. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ मौजूद होंगे.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार के गैर संवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की जनता के हक में समर्थन मांगने के लिए कल मैं और भगवंत मान साहिब लखनऊ में अखिलेश यादव जी से मिलेंगे.’ 

क्या बोले सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'केजरीवाल यहां बुधवार शाम अखिलेश से मुलाकात करेंगे.' सपा के एक नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह इस दौरान केजरीवाल के साथ हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने बैठक के एजेंडे के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी.

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अध्यादेश
केंद्र ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और केन्द्र शासित राज्यों के (दानिक्स) कैडर के अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के उद्देश्य से 19 मई को एक अध्यादेश जारी किया था. यह अध्यादेश उच्चतम न्यायालय की ओर से दिल्ली में निर्वाचित सरकार को पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि से संबंधित मामलों को छोड़कर अन्य मामलों का नियंत्रण सौंपने के बाद लाया गया था.

यह भी पढ़ें: सुनसान सड़क पर 'नमाज' के लिए रोकी बस, फिर जो हुआ जानकर दंग रह जाएंगे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़