आर्थिक राजधानी को PM की 38 हजार करोड़ की सौगात, साबित होगा BMC चुनाव में 'गेम चेंजर'?

मुंबई, पुणे, ठाणे और नागपुर में इसी साल निकाय चुनाव हो सकते हैं. विशेष तौर पर  ब्रहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) चुनाव में जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 19, 2023, 08:51 PM IST
  • प्रधानमंत्री मोदी ने दी मुंबई को बड़ी सौगात.
  • इस साल महाराष्ट्र में होने हैं अहम चुनाव.
आर्थिक राजधानी को PM की 38 हजार करोड़ की सौगात, साबित होगा BMC चुनाव में 'गेम चेंजर'?

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मुंबई में विभिन्न क्षेत्रों में 38,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इससे मुंबई में इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरी परिवहन और चिकित्सा के क्षेत्र को काफी लाभ मिलेगा. पिछले साल एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुंबई यात्रा है. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और पूर्ववर्ती महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर निशाना साधा.

इस साल होने हैं अहम चुनाव
मुंबई, पुणे, ठाणे और नागपुर में इसी साल निकाय चुनाव हो सकते हैं. विशेष तौर पर  ब्रहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) चुनाव में जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है. बीजेपी और शिंदे गुट इस बार चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. 

पीएम ने ये दी सौगात
पीएम मोदी ने गंदा पानी साफ करने के सात संयंत्रों, सड़क को कंक्रीट का करने की परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने 12,600 करोड़ रुपये से बनी मुंबई मेट्रो की 2ए और 7 लाइन का उद्घाटन किया. इनमें मुंबई उपनगर में अंधेरी से दहिसर तक 35 किलोमीटर का गलियारा है.

मोदी ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर 20 आपला दवाखाना का भी उद्घाटन किया. इससे पहले उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि ‘2019 के विधानसभा चुनाव में मोदी ने जनता से दो इंजन वाली सरकार को वोट देने का आह्वान किया था. लेकिन कुछ लोगों के धोखा देने के कारण राज्य में लगभग ढाई वर्ष तक जनविरोधी सरकार रही. लेकिन बाला साहेब के सच्चे अनुयायियों के कारण हमारी सरकार फिर बनी.’ 

क्या बोले सीएम शिंदे?
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि एमवीए शासन काल (नवंबर 2019 से जून 2022) में विकास पिछड़ गया था. उन्होंने कहा, ‘हम मोदी के नेतृत्व के कारण मुंबई की जनता को एमवीए शासन से निकालने में सफल हो सके.’ शिंदे पिछले सप्ताह दावोस में विश्व आर्थिक मंच में शामिल होने गए थे, जहां उन्होंने राज्य में निवेश के लिए दुनियाभर के विभिन्न निवेशकों के साथ 1.37 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. 

प्रधानमंत्री ने मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को भी पेश किया. यह ऐप मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वारों पर दिखेगा और इसके माध्यम से यात्रा सरल हो सकेगी. इससे यूपीआई से डिजिटल माध्यम से टिकट खरीदे जा सकते हैं. गंदा पानी साफ करने वाले सात संयंत्रों को 17,200 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा. इन्हें उपनगर मलाड, भंडूब, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में स्थापित किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें- कैसे होता है दोगुना विकास? PM Modi ने गिनाए 'डबल इंजन' सरकार के फायदे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़