'मैं पूरी रात नहीं सोया...' अमृतपाल की गिरफ्तारी पर सीएम भगवंत मान ने कही ये बड़ी बातें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खालिस्तान समर्थन अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाज कहा है कि अमृतपाल को पकड़ने में लगी टीम से पूरी रात संपर्क में रहा, रात को नहीं सोया. उन्होंने क्या-क्या कहा, इस रिपोर्ट में पढ़िए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 23, 2023, 06:59 PM IST
  • अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले भगवंत मान
  • कहा- हम खून-खराबा नहीं चाहते थे
'मैं पूरी रात नहीं सोया...' अमृतपाल की गिरफ्तारी पर सीएम भगवंत मान ने कही ये बड़ी बातें

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह शनिवार को पूरी रात अमृतपाल को पकड़ने के अभियान में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में रहे. उन्होंने रविवार को कहा कि शांति एवं सौहार्द भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों को कानून के अनुसार कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

अमृतपाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले सीएम भगवंत मान
भगवंत मान ने रविवार को जारी वीडियो संदेश में पंजाब के लोगों का सहयोग देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि वह नहीं चाहते कि युवा निहित स्वार्थ के कारण देश के खिलाफ अभियान के जरिये अपनी दुकान चला रहे लोगों से भ्रमित हों. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, 'पंजाब की जमीन ऊपजाऊ है और कुछ भी पैदा हो सकता है लेकिन नफरत का बीज कभी नहीं फलेगा, न ही इसके फलने-फूलने की अनुमति दी जाएगी.'

मान ने कहा कि वह चाहते हैं कि पंजाब के युवाओं के हाथ में डिग्री हो, उच्च पदों के लिए नियुक्ति पत्र हो और खेल प्रतियोगिताओं में जीत के साथ पदक हो. उन्होंने कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी को जिम्मेदारी दी है जिसने उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर लोगों की जान-माल की रक्षा करने का कार्य सौंपा है. मान ने कहा, 'इसके लिए हम कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं या कड़ा कदम उठा सकते हैं.'

भगवंत मान ने कहा- मैं पूरी रात नहीं सोया और...
उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. पिछले महीने अमृतपाल की गिरफ्तारी में असफल होने की वजह से आलोचना का सामना कर रहे मान ने कहा कि वह अभियान के दौरान कोई खून-खराबा नहीं चाहते थे. मान ने कहा कि शनिवार की रात को सूचना मिलने के बाद 'मैं पूरी रात नहीं सोया और नियमित तौर पर हर 15 मिनट, आधे घंटे और एक घंटे पर सूचना लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर संपर्क करता रहा.'

उन्होंने कहा, 'मैं चाहता था कि सबकुछ (अमृतपाल को गिरफ्तार करने का अभियान) शांतिपूर्ण हो जाए.' पिछले महीने 18 तरीख को अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर मान ने कहा कि उक्त कट्टरपंथी अलगाववादी को पकड़ने की कोशिश के तहत 'गोली चलाई जा सकती थी लेकिन हम खून-खराबा नहीं चाहते थे.' अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.

अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया
उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है और उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है. मान ने वीडियो संदेश में कहा, 'आज अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जो शांति और सौहार्द को भंग करने तथा देश के कानून को तोड़ने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. हम किसी निर्दोष को परेशान नहीं करेंगे. हम बदले की राजनीति नहीं करते.' मान ने 23 फरवरी को अजनाला में हुई घटना को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को गुरुग्रंथ साहिब की ‘मर्यादा’ को कायम रखने के लिए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया.

उल्लेखनीय है कि अमृतपाल के समर्थकों ने अपने एक साथी को छुड़ाने के लिए अजनाला पुलिस थाने का घेराव किया था और वे अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी लेकर आए थे. मान ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए 30 दिन से अधिक समय तक चले अभियान के दौरान राज्य में शांति बनाए रखने के लिए पंजाब के लोगों का भी आभार जताया. मान ने वीडियो संदेश में कहा, 'आज, 35 दिन बाद अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं इन 35 दिनों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए पंजाब के 3.5 करोड़ लोगों का आभार जताता हूं.'
(इनपुट- भाषा)

इसे भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023: चुनावी मैदान में किस्मत आजम रहे हैं ये दो ‘तड़ीपार’ उम्मीदवार, समझिए सियासी गुणा-गणित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़