अखिलेश यादव का आरोप- इलेक्शन कमीशन की बेईमानी के कारण यूपी में हारे चुनाव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग के सिर फोड़ दिया है. उन्होंने कहा है कि इलेक्शन कमीशन ने बेईमानी की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 18, 2022, 08:07 PM IST
  • अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को बताया बेईमान
  • मतदाता सूची से वोटर के नाम गायब करने का आरोप
अखिलेश यादव का आरोप- इलेक्शन कमीशन की बेईमानी के कारण यूपी में हारे चुनाव

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव और रामपुर तथा आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में सपा को मिली हार के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि अगर आयोग ने ईमानदारी से काम किया होता तो नतीजे कुछ और होते.

'चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन ने बहुत बेईमानी की'

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग की बेईमानी के कारण हमारी पार्टी को हार मिली है. अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन ने बहुत बेईमानी की, बड़ी संख्या में वोटर्स के नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए थे.

सपा प्रमुख ने कहा कि 'रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा कार्यकर्ताओं को वोट नहीं डालने दिया गया, जबकि आजमगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी कर दिए गए. उन्होंने पूछा कि क्या उस समय चुनाव आयोग सो रहा था. हमारी शिकायतों पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया?'

अखिलेश यादव पर ओमप्रकाश राजभर का प्रहार

अखिलेश यादव के चुनाव आयोग पर दिए गए बेईमानी वाले बयान पर सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हमला बोला है. राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्होंने चुनाव में कितनी मेहनत की उसके बाद चुनाव आयोग पर आरोप लगाए.

उन्होंने आगे ये कहा कि 'पूरा टाइम एसी में बैठकर लूडो और कराटे खेलते रहे और चुनाव से 6 महीने पहले निकले प्रचार करने.. जो मुख्यमंत्री बनने के लिए 5 साल से मेहनत कर रहा था, उसका मुकाबला करने अखिलेश यादव चले थे. अखिलेश यादव अपने नवरत्नों से घिरे रहे उन्हीं के कहने पर टिकटों का बंदरबांट कर दिया. यही वजह है कि आज किसी काम के नहीं रह गए हैं. भविष्य भी पता नहीं है, हताशा और निराशा में चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं.'

अखिलेश के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया तो केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हमला बोला. उन्होंने लिखा, 'श्री अखिलेश यादव जी की हालत 2014, 2017, 2019 और 2022 के चुनाव हारने के बाद खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है.'

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा कि '2012 में सपा सरकार बनी तो चुनाव आयोग सही, जब जनता ने इनके कारनामों को देख इन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंका तो चुनाव आयोग गलत हो गया. भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें.'

इसे भी पढ़ें- रायगढ़ में संदिग्ध नाव से मिली 3 AK-47, क्या है समंदर में हथियारों वाली साजिश?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़