अग्निपथ योजना: भर्ती प्रक्रिया में जाति एवं धर्म प्रमाणपत्र मांगे जाने पर बोले राजनाथ सिंह

Agneepath scheme: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, यह पूरी तरह से अफवाह है. जो पहले व्यवस्था थी, आजादी के पहले की, वही व्यवस्था अब तक चली आ रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 19, 2022, 02:39 PM IST
  • कहा, कहीं पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है
  • प्रमाणपत्र पर देश में सियासत शुरू हो गई है
अग्निपथ योजना: भर्ती प्रक्रिया में जाति एवं धर्म प्रमाणपत्र मांगे जाने पर बोले राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: Agneepath scheme: अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती प्रक्रिया पर उठे राजनीतिक विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यह साफ कर दिया है कि सैन्य भर्ती प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यह पूरी तरह से अफवाह है
संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, यह पूरी तरह से अफवाह है. जो पहले व्यवस्था थी, आजादी के पहले की, वही व्यवस्था अब तक चली आ रही है. कहीं पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि जो पुरानी व्यवस्था रही है वही व्यवस्था अब तक चली आ रही है.

भर्ती प्रक्रिया में जाति एवं धर्म प्रमाणपत्र मांगे जाने पर सियासत
दरअसल, अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया में जाति एवं धर्म प्रमाणपत्र मांगे जाने को लेकर देश में सियासत शुरू हो गई है. विपक्षी दल इसे लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन्ही विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह साफ किया कि भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें:  सबसे बड़े बैंक घोटाले के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे वधावन ब्रदर्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़