जुलाई में 1 लाख 65 हजार करोड़ का GST कलेक्शन, जानें कौन सा राज्य है टॉप पर

जुलाई 2023 महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में प्राप्त जीएसटी राजस्व से 11 प्रतिशत अधिक है. इस मास के दौरान, घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से प्राप्त राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 15 प्रतिशत अधिक है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 1, 2023, 06:13 PM IST
  • लगातार बढ़ रहा है जीएसटी कलेक्शन.
  • पिछले साल से इस बार 11 प्रतिशत ज्यादा.
जुलाई में 1 लाख 65 हजार करोड़ का GST कलेक्शन, जानें कौन सा राज्य है टॉप पर

नई दिल्ली. इस साल जुलाई महीने में संग्रह किया गया सकल जीएसटी राजस्व 1,65,105 करोड़ रुपये रहा है. इसमें सीजीएसटी 29,773 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 37,623 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 85,930 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र 41,239 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,779 करोड़ रुपये है (वस्तुओं के आयात पर संग्रहित 840 करोड़ रुपये सहित) रहा है.

विभिन्न राज्यों से जीएसटी कलेक्शन
राज्यों से संकलित जीएसटी में महाराष्ट्र टॉप पर रहा है. महाराष्ट्र से 26064 करोड़ का जीएसटी कलेक्शन हुआ है. इसके बाद कर्नाटक 11,505 करोड़, तमिलनाडु 10022 करोड़, गुजरात से 9787 करोड़, उत्तर प्रदेश से 8,802 करोड़, हरियाणा से 7,953 करोड़, दिल्ली से 5,405 करोड़, पश्चिम बंगाल से 5,128 करोड़, तेलंगाना से 4,849 करोड़, ओडिशा से 4,245 करोड़, राजस्थान से  3,988 करोड़, आंध्र प्रदेश से 3,593 करोड़, मध्य प्रदेश से 3,325 करोड़, झारखंड से 2,859 करोड़, छत्तीसगढ़ से 2,805 करोड़, केरल से 2,381 करोड़, पंजाब से 2,000 करोड़, उत्तराखंड से 1,607 करोड़, बिहार से 1,488 करोड़, असम से 1,183 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.

सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी में 39,785 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 33,188 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. नियमित भुगतान के बाद जुलाई 2023 महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 69,558 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 70,811 करोड़ रुपये है.

पिछले साल 11 प्रतिशत ज्यादा राजस्व
जुलाई 2023 महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में प्राप्त जीएसटी राजस्व से 11 प्रतिशत अधिक है. इस मास के दौरान, घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से प्राप्त राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 15 प्रतिशत अधिक है. ऐसा पांचवीं बार है, जब सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है.

ये भी पढ़ेंः Nuh Violence Latest news: नूंह हिंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़