मुंबई: भारतीय टेलीविजन का चर्चित और विवादों से घिरे में रहने वाला शो बिग बॉस (Bigg Boss 14 ) जल्द ही नई सीजन के साथ आगाज करने जा रहा है. हालही में कलर्स चैनल ने शो का नया प्रोमो जारी कर बताया है कि शो 3 अक्टूबर से टेलीकास्ट किया जाएगा.
शो के प्रतिभागियों को लेकर अब तक किसी प्रकार का कोई ऑफिशियल ऐलान तो नहीं किया गया है लेकिन खबरों की मानें तो यूट्यूबर (YouTuber) कैरी मिनाती (Carry Minati) सहित अन्य तीन यूट्यूबर बिग बॉस-14 (Bigg Boss 14 ) का हिस्सा होंगे.
'bom diggy diggy' गर्ल साक्षी मलिक हैं परफेक्ट फिगर की रानी, लिंक पर क्लिक कर देखें तस्वीरें.
कैरी (Carry Minati) के बिग बॉस में आने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर कैरी ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल कैरी रोस्ट वीडियोज के जरिए बिग बॉस के प्रतिभागियों का मजाक बनाया करते थे लेकिन वह खुद ही अब इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं जो उनके कुछ फैंस को पसंद नहीं आ रहा. खबरों की मानें तो बिग बॉस के सभी प्रतिभागियों को घर के अंदर दाखिला देने से पहले उन्हें 14 दिनों के लिए एक होटल में क्वारंटीन किया गया है. और घर में एंट्री करने वाले सभी प्रतिभागियों को कोरोना टेस्ट के बाद ही अंदर भेजा जाएगा.
कैरी मिनाती ने लॉकडाउन के बीच काफी सर्खियां बटोरी जब उन्हें टिकटॉकर (TikToker) आमिर सिद्दीकी की रोस्टिंग वीडियो बनाया. वह भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले यूट्यूबर में शामिल है. अभी तक न चैनल की ओर से और न ही कैरी की तरफ से इस खबर पर कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है.
कैरी मिनाती का असली नाम अजय नागर है और वह फरीदाबाद के रहने वाले हैं.