भोपाल: बॉलीवुड एक्ट्रस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हैं. वह देश, सिनेमा और सामाजिक मुद्दों पर लगातार बोलती नजर आ रही हैं. इसके चलते कई बार कंगना को ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ा.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस को कई बार बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स, निर्माता-निर्देशक के साथ ही महाराष्ट्र सरकार के साथ भी जुबानी जंग करते देखा गया. कंगना को अपने विचारों को साझा करने की वजह से कई बार इसका खामियाजा भी उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss: Rubina Dilaik ने निभाई दोस्ती, पहली फाइनलिस्ट बनीं Nikki Tamboli.
अब कंगना को अपनी बात रखने के लिए फिल्म की शूटिंग तक रोक दी जाने की धमकी दी जा रही है. किसान आंदोलन (Farmer Protest) पर कंगना ने एक ट्वीट किया था जिसमें आंदोलन को भड़काने वाले लोगों को कंगना ने आतंकवादी बता दिया था. जिसकी वजह से यूथ कांग्रेस ने कंगना की फिल्म की शूटिंग न होने की धमकी दी है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी पावर प्लांट में कंगना की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) की शूटिंग चल रही है. कंगना के द्वारा आंदोलनकारी किसानों को कथित तौर पर आतंकवादी करार दिए जाने पर युवक कांग्रेस ने रनौत से माफी मांगने की अपील की है और ऐसा नहीं होता है तो फिल्म की शूटिंग न होने की धमकी दी है.
वहीं राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कंगना को भरोसा दिलाया है कि उन्हें डरने की जरुरत नहीं है. इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग में सारणी में व्यस्त हैं. उनके एक कथित बयान को लेकर युवक कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है और इसको लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
ये भी पढ़ें-अंडरग्राउंड हुए एक्टर Manoj Bajpayee, जानिए क्या है वजह.
प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव मनोज आर्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेकराम यादव ने बताया कि, "अभिनेत्री कंगना ने देश के किसानों को आतंकवादी कह कर पूरी किसान बिरादरी का अपमान किया है. जबकि किसानों को देश का अन्नदाता कहा जाता है, इसलिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयान पर किसानों से माफी मांगे, अन्यथा कांग्रेसियों के नेतृत्व में सारणी पहुंचकर उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा."
इसके साथ ही एक्ट्रेस को चेतावनी दी गई है कि फिल्म की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी. मनोज आर्य ने आगे बताया कि 12 फरवरी तक माफी नहीं मांगे जाने पर 13 तारीख को चिचोली के बाजार चौक से किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर खेड़ी, बैतूल, रानीपुर, घोड़ाडोंगरी होते हुए सारणी पहुंचेंगे और उग्र आंदोलन करेंग.
ये भी पढ़ें- फिल्म एक विलेन के सीक्वल से Arjun Kapoor ने किया आदित्य रॉय कपूर को रिप्लेस.
वहीं भोपाल में राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस धमकी के बाद कहा है कि "फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को चिचोली (बैतूल) के युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाए जाने के मामले में मैंने बैतूल एसपी से चर्चा की है. मध्य प्रदेश में कानून का राज है. बेटी कंगना को किसी से डरने की जरूरत नहीं है."
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.