Bharti के पति Harsh से NCB ने 17 घंटे तक क्या-क्या सवाल पूछे? जानिए यहां

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उसके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh) को अपनी रात सलाखों के पीछे बितानी होगी. अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हर्ष से NCB ने 17 घंटे पूछताछ की, लेकिन क्या आपको पता है कि इस पूछताछ में NCB ने हर्ष से कौन-कौन से सवाल पूछे?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 22, 2020, 05:29 PM IST
  • NCB के इन सवालों का हर्ष ने किया सामना
  • 17 घंटे तक हर्ष ने क्या-क्या किया खुलासा?
Bharti के पति Harsh से NCB ने 17 घंटे तक क्या-क्या सवाल पूछे? जानिए यहां

मुंबई: हर्ष लिंबाचिया और उसकी पत्नी मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को अपनी रात जेल की काल कोठरी में बितानी होगी. दोनों ने नशे को गले लगाया इसीलिए अब उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं. NCB ने एक ड्रग पैडलर को पकड़ा था. जिसकी निशानदेही पर भारती और हर्ष के घर पर रेड हुई थी. इस रेड में दोनों के घर से 86.5 ग्राम का गांजा बरामद हुआ था. और फिर दोनों की असलियत सामने आ गई.

NCB ने 17 घंटे तक क्या-क्या सवाल पूछे? 

हर्ष को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हर्ष लिंबाचिया पेशे से टीवी एंकर हैं, लेकिन उसको नशे की लत लग गई. NCB ने हर्ष से 17 घंटे तक पूछताछ की. इस पूछताछ में NCB ने हर्ष से क्या-क्या सवाल पूछे? आपको बताते हैं. NCB ने हर्ष से ड्रग्स लेने के बारे में कई सवाल किए.

हर्ष से NCB के 9 सवाल
 
1- आपके पास ड्रग्स कहां से आया?

2- ड्रग्स की सप्लाई के स्रोत कौन-कौन हैं?

3- ड्रग्स के लिए भुगतान कैसे किया गया?

4- आपने कितनी बार ड्रग्स मंगवाई?

5- किन-किन मौकों पर ड्रग्स का इस्तेमाल किया?

6- क्या पार्टी के लिए भारी मात्रा में ड्रग्स मंगवाई जाती थी?

7- ड्रग्स की सप्लाई कैसे होती थी ?

8- ड्रग्स खुद के लिए मंगवाई या किसी पार्टी के लिए ?

9. क्या टीवी या फिल्म इंडस्ट्री का कोई और व्यक्ति ड्रग्स लेता है?

गांजा से जुड़ा क्या-क्या अपराध?

उत्पादन करना
रखना 
खरीदना-बेचना
लाना-ले जाना
एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजना
एक राज्य से दूसरे राज्य में मंगवाना

फिलहाल हर्ष लिंबाचिया और उसकी पत्नी भारती सिंह की जमानत को लेकर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. ऐसे में हर किसी की नज़र इसी बात पर है कि क्या इन दोनों को जमानत मिलती है या फिर सज़ा?

Bharti और Harsh को बड़ा झटका, कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़