नई दिल्ली: 14 जून, 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushnat Singh Rajput) की लाश उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर मिली थी. सुशांत ने दुनिया को इस दिन हमेशा के लिए अलविदा तो कह दिया लेकिन उनकी मौत की गुत्थी आजतक नहीं सुलझ पाई है.
ये भी पढ़ें- कभी अश्लील वीडियो तो कभी Bigg Boss के कंटेस्टेंट पर यूरिन फेंक कंट्रोवर्सी में आए थे स्वामी ओम.
बता दें कि उनकी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए सुशांत (Sushnat Singh Rajput) के करीबी, दोस्त, फैंस सबने सोशल मीडिया पर JusticeforSushant की मुहिम चलाई. तमाम कोशिशों के बाद सुशांत केस को एक उम्मीद मिली और मुंबई पुलिस के हाथों से यह केस CBI को सौंपी गई. लोगों को उम्मीद थी कि इस जांच के बाद उनकी मौत की गुत्थी सुलझ जाएगी. लेकिन आज सुशांत की मौत को 7 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन आज तक यह मिस्ट्री ही है.
सुशांत केस (Sushnat Singh Rajput Death Case) को लेकर 19 अगस्त, 2020 को अदालत ने CBI को जांच का निर्देश दिया था और दो महीने में रिपोर्ट तैयार कर पेश करने को कहा था. CBI को केस सौंपे पांच महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक सीबीआई किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. जिसके बाद सुशांत केस में जनहित याचिका दायर कर CBI की स्थिति रिपोर्ट की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देश दिए जाने का आग्रह किया था. साथ ही याचिका में आरोप लगाया गया था कि सीबीआई वर्तमान मामले में जिम्मेदारी से काम नहीं कर रही है और मामले की जांच के निष्कर्ष में देरी हो रही है. इतना ही नहीं याचिका में यह भी कहा गया कि हत्या जैसे गंभीर अपराधों में 90 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करना होता है लेकिन इस मामले में सीबीआई अपनी भूमिका को सही तरीके से नहीं निभा रही है.
ये भी पढ़ें- पब्लिसिटी स्टंट बना Farmer Protest, रिहाना के बाद Mia khalifa आई किसानों के सपोर्ट में.
बता दें कि बुधवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुशांत सिंह राजपूत मौत केस (Sushnat Singh Rajput murder mystery) की जांच कर रही सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश देने से इनकार कर दिया है. प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी सुब्रमण्यम की पीठ ने अधिवक्ता पुनित कौर ढांडा की याचिका खारिज कर दी. खारिज करते हुए पीठ ने कहा, “हम इसे नहीं देखने जा रहे हैं, अधिवक्ता उच्च न्यायालय में जाएं जहां जांच चल रही है".
जिया खान की मर्डर मिस्ट्री भी अनसुलझी
अभिनेत्री जिया खान (Jiah Khan) ने भी काफी कम उम्र में दुनिया को अलिवदा कह दिया था. उनका शव 3 जून 2013 को उनके कमरे में पंखे से लटका मिला था. जिया के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था. उनकी मां भी अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ रही हैं लेकिन आजतक उनकी मर्डर मिस्ट्री भी अनसुलझी है. जिया के केस में उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था लेकिन 2016 में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay Highcourt) ने जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को बरी कर दिया था. बता दें कि जिया के चेहरे व गर्दन पर चोट के निशान मिले थे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.