मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन 14 जून, 2020 को हुआ और उनकी मौत को 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन इस यंग स्टार की मौत की वजह आज तक एक रहस्य ही बनी हुई है. सुशांत को इंसाफ दिलवाने के लिए उनके करीबी, दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ ही फैंस ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू किया लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी सुशांत मर्डर मिस्ट्री अनसुलझी रह गई.
ये भी पढ़ें- Maithili Thakur: देश की नई यूथ आइकन.
सुशांत (Sushant Singh Rajput) को इंसाफ दिलाने के लिए जब सभी ने एक साथ आवाज बुलंद की तो इस केस को मुंबई पुलिस के हाथों से लेकर CBI को सौंप दिया गया. जब CBI के हाथों में यह केस गया तो सभी को लगा कि अब सुशांत को इंसाफ मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उस केस के जांच के दौरान पुलिस के हाथ कई लीड लगे, कई लोगों से पूछताछ की गई. यहां तक कि इस केस में ड्रग्स का एंगल भी सामने आया और कई बड़े नाम का भी खुलासा किया गया पर सुशांत को इंसाफ नहीं मिल सका. और अब धीरे-धीरे लोगों ने भी उम्मीद छोड़ दी है.
बता दें कि AIIMS की रिपोर्ट के बाद से ही सुशांत (Sushant Singh Rajput) के केस में एक ठहराव देखा जा रहा है. यहां तक कि सोशल मीडिया भी अब दूसरे टॉपिक पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है मानों लोगों ने खुद को तसली सी दे डाली हो कि अब इस केस का कुछ नहीं हो सकता.
https://t.co/Bbh8Tq0oua wd be exactly half a year since SSR left dis world and yet we await d final verdict.Who r the culprits?N why r we all still crying 4 justice?Is there any hope left?Tom.let's each one of us unitedly raise our voices.#SSRDigitalProtest
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) December 13, 2020
इसी पर बोलते हुए एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने एक ट्वीट कर फिर से लोगों को एकजुट होने को कहा है. इतना ही नहीं शेखर (Shekhar Suman) सुमन ने देश की मीडिया से भी अपील करते नजर आए कि एक बार फिर से सुशांत (Sushant Singh Rajput) केस की ओर जाने की जरूरत है.
This is an appeal to all the news channels,newsprint,social media activists,to revisit Sushant's case tomorrow and demand for justice bcoz "Justice delayed is justice denied".The case needs a https://t.co/8cdOHtZvuf's bin 6 Months.#SSRDigitalProtestTomorrow
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) December 13, 2020
शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने ट्वीट कर लिखा कि सुशांत (Sushant Singh Rajput) को इस दुनिया को अलविदा कहे करीब आधा साल हो चुका है और अभी तक हम सभी फाइनल वर्डिक्ट का इंतजार कर रहे हैं. दोषी कौन है? और आज भी हम इंसाफ के लिए क्यों रो रहे हैं? क्या अभी भी कोई उम्मीद बची है? चलो मिलकर एक बार फिर से आवाज उठाते हैं.
बता दें कि शेखर सुमन (Shekhar Suman) सुशांत (Sushant Singh Rajput) के मुद्दों पर और उन्हें इंसाफ दिलवाने के लिए शुरुआत से ही अपनी आवाज उठा रहे हैं. इतना ही नहीं इस साल एक्टर ने अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट नहीं किया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234