Realme C12 की दूसरी सेल का आयोजन, जानें फोन के फीचर्स.

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने नए लॉन्चिंग फोन Realme C12 की दूसरी बार सेल का आयोजन किया गया है. सेल का आयोजन आज रात 8 बजे से Flipkart और Realme.com पर लगाई गई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 14, 2020, 01:47 PM IST
    • 6,000 एमएएच बैटरी के साथ
    • Realme C12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
    • फोन की कीमत 8,999 रुपये
Realme C12 की दूसरी सेल का आयोजन, जानें फोन के फीचर्स.

नई दिल्ली: Realme ने भारतीय बाजार में अपनी एक पकड़ बना ली है. आज रात 8 बजे से  Flipkart और Realme.com पर Realme C12 की दूसरी बार सेल का आयोजन किया गया है.

बता दें कि यह फोन पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया Realme C11 का ही अपग्रेड वर्जन है. रियलमी सी12 की कीमत 8,999 रुपये है. फोन की कीमत इसके 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. 

फीचर्स
Realme C12 वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ लॉन्च किया गया है और इसके साथ ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन की बैटरी भी काफी दमदार है, जो कि 6,000 एमएएच है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. हैंडसेट में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. यह 88.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है.

सैमसंग (Samsung) ने दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया M51, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

कैमरा
Realme C12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ ही फोन के पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. और इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है. फोन में 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. फोन का फ्रंट कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है.

कम कीमत में यह एक बेहतर स्मार्टफोन बताया जा रहा है. इन दिनों हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लगातार अपने नए मॉडल को लॉन्च करता नजर आ रहा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़