Samsung जल्द लॉन्च करने जा रहा है Triple Selfie कैमरे वाला स्मार्टफोन

Samsung जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए नया मॉडल लॉन्च करने जा रहा है. इस बार कंपनी सेल्फी लवर्स के लिए ट्रिपल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 13, 2021, 11:48 AM IST
  • Samsung अपने ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है
  • नए मॉडल में सेल्फी लवर्स को ट्रिपल सेल्फी कैमरा दिए जा रहे हैं
Samsung जल्द लॉन्च करने जा रहा है Triple Selfie कैमरे वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली: अगर आप भी इन दिनों कोई नया स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं तो अब सैमसंग (Samsung) जल्द ही आपको एक सौगात देने जा रहा है. दरअसल, Samsung इन दिनों अपने नए मॉडल पर काम कर रहा है, जिसमें वह अपने ग्राहकों को तीन सेल्फी वाला कैमरे देने की योजना बना रहा है.

ट्रिपल कैमरा हुए सेट

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार इस मोबाइल में ट्रिपल कैमरा को बिल्कुल उसी तरह से सेट किया गया है जैसे आजकल ज्यादातर फोन में डुअल कैमरा सेटअप किया जाता है. यह कैमरे फ्रंट साइड में राइट की ओर दिए गए है. हालांकि, वास्तविकता में इसमें कुछ बदलाव दिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine Special: पार्टनर को गिफ्ट करना चाहते हैं मोबाइल, तो पढ़ें यह खबर

Samsung ने की खास तैयारी

कहा जा रहा है कि इस ट्रिपल सेल्फी कैमरा फोन में प्राइमरी लेंस हाई रेजॉल्यूश, दूसरा लेंस ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और तीसरा लेंस अल्ट्रा वाइड लेंस हो सकता है.

रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा या मेन कैमरा होना आजकल आम बात हो गई है, लेकिन सैमसंग अब यही सहुलियत फ्रंट कैमरे के तौर पर भी देने की तैयारी में हैं.

Samsung का पहला ऐसा फोन 

अगर वाकई Samsung इस फोन को लॉन्च करने वाला है तो यह पहली बार होगा जब Samsung ट्रिपल कैमरे के साथ कोई स्मार्टफोन मार्केट में उतारने जा रहा है. ऐसे में सेल्फी लवर्स के लिए यह खबर बहुत बड़ी है. हालांकि, इस शानदार फोन की कीमत क्या होगी? इस पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

ये भी पढ़ें- Lava ने एक साथ लॉन्च किया चार फोन, कम कीमत में बेहतरीन ऑप्शन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़