मुंबई: एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakulpreet) पिछले कुछ समय से ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद काफी चर्चाओं में रहीं. लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची थी और इसी दौरान रकुल कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं.
बता दें कि रकुल अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म MayDay की शूटिंग कर रहीं थीं. लेकिन कोरोना की जांच करवाने के बाद एक्ट्रेस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसकी जानकारी खुद रकुल ने सोशल मीडिया पर साझा किया. रकुल ने बताया है कि उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है और साथ ही उन्होंने उन सभी से अपना टेस्ट कराने की अपील की है जो उनसे हाल के दिनों में मिले हैं.
— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 22, 2020
रकुल प्रीत ने फैन्स से कहा- 'प्लीज़ सुरक्षित रहें'
रकुल ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. मैं अभी ठीक महसूस कर रही हूं और आराम कर रही हूं ताकि जल्द ठीक होकर फिर से शूटिंग पर लौट सकूं. जो भी लोग बीते दिनों मेरे संपर्क में आए हैं उनसे निवेदन है कि वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. शुक्रिया और प्लीज़ सुरक्षित रहें."
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर छाई Gauhar Khan और Zaid Darbar की वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें.
बता दें कि हाल ही में रकुल प्रीत ने फिल्म मेडे की शूटिंग शुरू होने पर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. उन्होंने शूटिंग के सेट से कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, "Yay yay yay kickstarting #MAYDAY”. बात करें फिल्म मेडे की तो फिल्म में रकुल प्रीत (Rakulpreet) एक को-पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी.
so grateful !! Can’t wait to join https://t.co/RFbgNaR38T
— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 11, 2020
ये भी पढ़ें-शादी के दो महीने बाद नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से कहा -'ख्याल रख्या कर'.
पहले वरुण, नीतू और अब रकुल को कोरोना
कोरोनाकाल में एक बार फिर शूटिंग शुरु हो चुकी है. ज़रूरी सावधानियों के साथ शूटिंग की जा रही है. लेकिन इस सब के बावजूद किसी ना किसी के पॉज़िटिव होने की खबर आ जाती है. हाल ही में, फिल्म 'जुग जुग जियो' की टीम से वरुण धवन और नीतू कपूर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद चंडीगढ़ में चल रही फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. वहीं कृति सेनन और मनीष पॉल भी हाल ही में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. ये कलाकार अब ठीक हैं और इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234