नई दिल्लीः IPL शुरू होने में बस 4 दिन की दूरी है क्रिकेट प्रेमियों के ये दिन उंगलियों पर गिनते बीत रहे हैं. इस बीच स्टार क्रिकेटर भी अपने फैंस की फीलिंग को समझते हुए हर दिन नए updates देकर माहौल में जोश बरकरार रख रहे हैं. मंगलवार को इसी तरहचेन्नई सुपर किंग्स CSK ने अपनी जर्सी की प्रमोशनल वीडियो के जरिए फैंस को नया ही तड़का दे डाला.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2020) का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं.
इसके साथ ही खिलाड़ी मस्ती भी कर रहे हैं. इस बीच सीएसके ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और शेन वॉटसन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में है बहुत कुछ खास
दरअसल यह वीडियो CSK की लेटेस्ट जर्सी का विज्ञापन है. इस वीडियो में धोनी, वॉटसन और मुरली विजय टीम की नई जर्सी पहनकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सीएसके का यह वीडियो फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. ट्वीटर पर इसे काफी रीट्वीट मिल रहे हैं. फैन्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं.
The most wanted piece of #yellove is back in stock just in the nick of time! Check out: https://t.co/7FmhBnni6O #WhistlePodu @thesouledstore pic.twitter.com/zq97GayRVM
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 15, 2020
कैप्शन भी है मजेदार
वीडियो को टि्वटर पर शेयर करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने कैप्शन दिया है, येलोव का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पीस स्टॉक में वापस आ गया है. इसके अलावा सीएसके के कई खिलाड़ी येलो जर्सी में शूट भी कर रहे हैं. एक दूसरे ट्वीट में धोनी, रवींद्र जडेजा, फैफ डुप्लेसी और केदार जाधव टीम की जर्सी में शूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
"Who is that whistling in my class?"
"This boy only sir." #WhistlePodu @TheMuthootGroup pic.twitter.com/8kRTSO0H17— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 15, 2020
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- मेरी क्लास में व्हिस्ल कौन कर रहा है? सिर्फ यह लड़का सर.
CSK ने तीन बार जीती है IPL ट्रोफी
मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ही ने IPL में तीन बार इस खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही सिर्फ CSK ही ऐसी टीम है जो जो हर बार प्लेऑफ में पहुंची है. चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.
यह भी पढ़िएः फिर से क्रिकेट के पिच पर नजर आएंगे श्रीसंत, स्पॉट फिक्सिंग का बैन खत्म
चहल की तरह ही फनी हैं उनकी मंगेतर धनश्री, वीडियो पर कमेंट कर चहल की बोलती बंद की