Oscar 2021: ऑस्कर में भारतीय शॉर्ट फिल्म बिट्टू को मिली जगह

भारतीय शॉर्ट फिल्म बिट्टू को Live Action Short Film कैटेगरी के लिए ऑस्कर में जगह मिली है. जिसे लेकर फिल्म से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2021, 12:56 PM IST
  • फिल्म को ऑस्कर में नोमिनेशन
  • सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
Oscar 2021: ऑस्कर में भारतीय शॉर्ट फिल्म बिट्टू को मिली जगह

मुंबई: 2021 की शुरुआत में बॉलीवुड की मशहूर निर्माता एकता कपूर ने गुनीत मोंगा, ताहिरा कश्यप और रुचिका कपूर के साथ मिलकर इंडियन वूमन राइजिंग नाम का सिनेमा सामूहिक लॉन्च किया. लॉन्च के तुरंत बाद ही सभी ने मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बिट्टू बनाई.

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन करिश्मा देव दुबे ने किया. इस शॉर्ट फिल्म को दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी काफी पसंद किया. अपनी अच्छी पटकथा और किरदारों की बेहतरीन एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erkrek (@ektarkapoor)

शॉर्ट फिल्म  'बिट्टू' एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में दो लड़कियों के बीच प्यारी सी दोस्ती दिखाई गई है. साथ ही इसमें दिखाया गया है कि कैसे बच्ची ने स्कूल में जहरीला खाना खा लिया, पहाड़ों पर रहने वाले बच्चों के जीवन पर आधारित फिल्म में पहाड़ों की पृष्ठभूमि दिखाई गई है. 

ये भी पढ़ें- ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस Meryl Streep से कंगना ने की अपनी तुलना, हो गईं ट्रोल.

बिट्टू अब तक 18 से ज्यादा फेस्टिवल में अवॉर्ड जीत चुकी है. यह फिल्म लंदन फिल्म फेस्टिव से लेकर टेलुराइड, पाम स्प्रिंग्स शॉर्टफेस्ट, होलीशॉर्ट्स में दिखाई जा चुकी है. इसी के साथ इससे जुड़े लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है.

बिट्टू को 2021 की ऑस्कर दौड़ में जगह मिली है. बता दें कि एकेडमी अवॉर्ड ने शॉर्टलिस्ट फिल्मों की सुची जारी की है जिसमें बिट्टू का नाम शामिल है. जैसे ही इस खबर की जानकारी फिल्म से जुड़े लोगों को मिली, हर किसी ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erkrek (@ektarkapoor)

एकता कपूर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ' यह बहुत रोमांचक खबर है, लेकिन हम महिलाओं को जानते हैं, मैं जानती हूं कि कौन इसमें काम कर रहा है! मैं अगस्त कंपनी में हूँ! टीम को जाने का रास्ता..

ये भी पढ़ें- Farmer Protest: इस ग्लैमरस चेहरे के पीछे छिपा था Deep Sidhu.

एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी व प्रोड्यूसर ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ' बिट्टू 93वें अकादमी पुरस्कार के लिए शीर्ष 10 में है. हम शांत नहीं रह सकते क्योंकि यह इंडियन वूमन राइजिंग के तहत हमारी पहली परियोजना है  और यह बहुत खास खबर है...आप सभी रॉकस्टार हो.

इसके साथ ही हर फिल्म प्रेमी और भारतीय के लिए यह एक अच्छी खबर है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़