Golden Globe Awards 2021: 'द क्राउन' ने बटोरा खूब सम्मान, देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट

बीते रविवार को यानी 28 फरवरी को हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2021 (Golden Globe Award 2021) का वर्चुअली आयोजन किया गया था. जिसमें अब विजेताओं की पूरी लिस्ट भी सामने आ गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 1, 2021, 03:30 PM IST
  • गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 में 'द क्राउन' का सबसे ज्यादा जलवा दिखा
  • अब इस सम्मान को हासिल करने वाले विजेताओं की पूरी लिस्ट आ गई है
Golden Globe Awards 2021: 'द क्राउन' ने बटोरा खूब सम्मान, देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लंबे समय बाद अब भी दुनियाभर में कई दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने रोजमर्रा के काम किए जा रहे हैं. इस महामारी के कारण सभी इवेंट्स का आयोजन भी वर्चुअली ही किया गया है. इसी लिस्ट में अब हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2021 (Golden Globe Award 2021) भी जुड़ गए हैं.

द क्राउन का दिखा जलवा

कोरोना वायरस के कारण हाल ही में 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन भी वर्चुअली ही किया गया है. इस साल नेटफ्लिक्स (Netflix) की ड्रामा सीरीज 'द क्राउन' (The Crown) का खूब जलवा देखने को मिला. इस सीरीज को 3 कैटेगरी में सम्मानित किया गया है. इसी के साथ अवॉर्ड फंक्शन की पूरी लिस्ट भी सामने आ गई है.

28 फरवरी को आयोजित हुआ था फंक्शन

एमी फोलर और टीना फे द्वारा होस्ट किए गए इस इवेंट के नॉमिनेशन 3 फरवरी को ही ऐलान कर दिए गए थे. वहीं, इस अवॉर्ड शो का आयोजन रविवार, 28 फरवरी को किया गया था आइए जानते हैं इस साल किन फिल्मों और कलाकारों ने यह सम्मान हासिल किया.

यहां देखिए पूरी लिस्ट

बेस्ट मोशन पिक्चर (फॉरेंन लैंग्वेज)- मीनारी (Minari)

बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा)- Nomadland

बेस्ट टीवी सीरीज- द क्रउन (The Crown)

बेस्ट डायरेक्टर, मोशन पिक्चर- Chloé Zhao, Nomadland

बेस्ट टीवी सीरिज (Musical or Comedy)- स्चिट्स क्रीक (Schitt’s Creek)

बेस्ट एक्टर, मोशन पिक्चर Drama- Chadwick Boseman (Ma Rainey’s Black Bottom)

बेस्ट एक्ट्रेस, मोशन पिक्चर- Andra Day (The United States vs. Billie Holiday)

बेस्ट एक्टर, मोशन पिक्चर (Musical or Comedy)- Sacha Baron Cohen (Borat Subsequent Moviefilm)

बेस्ट मोशन पिक्चर (Musical or Comedy)- Borat Subsequent Movie film

बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरिज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टीवी- The Queen’s Gambit

बेस्ट एक्टर- Anya Taylor-Joy (The Queen’s Gambit)

बेस्ट Actress ( Limited Series or Motion Picture Made for Television)- Anya Taylor-Joy (The Queen’s Gambit)

बेस्ट एक्ट्रेस, सपोर्टिंग रोल (Limited Series or Motion Picture Made for Television)- Gillian Anderson (The Crown)

सपोर्टिंग रोल, बेस्ट एक्ट्रेस (Any Motion Picture)- Jodie Foster (The Mauritanian)

टीवी सीरिज में बेस्ट परफॉर्मेंस (ड्रामा)- Jason Bateman (Ozark)

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश अंदाज में निकलीं रकुल प्रीत सिंह, Oops मूमेंट की हुईं शिकार

बेस्ट एक्ट्रेस, मोशन पिक्चर (Musical or Comedy)- Rosamund Pike (I Care a Lot)

बेस्ट परफॉर्मेंस, एक्टर- जोश ओ कॉनर (The Crown)

बेस्ट परफॉर्मेंस,एक्ट्रेस , Television Series (ड्रामा) Emma Corrin (The Crown)

बेस्ट परफॉर्मेंस, एक्टर (Limited Series or Motion Picture Made for Television)- Bryan Cranston (Your Honor)

बेस्ट परफॉर्मेंस, एक्ट्रेस, Limited Series, Musical or Comedy- Catherine O’Hara (Schitt’s Creek)

बेस्ट परफॉर्मेंस, एक्टर, सपोर्टिंग रोल (Limited Series or Motion Picture Made for Television)- John Boyega (Small Axe)

बेस्ट एक्टर, सपोर्टिंग रोल (Any Motion Picture)- Daniel Kaluuya (Judas and the Black Messiah)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss से बाहर आते ही रुबीना दिलैक को मिला किन्नर समाज की गुरुमां का आशीर्वाद, शेयर किया Video

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़