FIR दर्ज हुई सुरेश रैना के खिलाफ मुंबई में

क्रिकेटर सुरेश रैना के विरुद्ध मुंबई पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, जानिये इसकी वजह..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 22, 2020, 03:56 PM IST
  • पब में पकड़े गए रैना
  • धारा 188 के तहत मामला दर्ज
  • रंधावा और बादशाह भी हुए गिरफ्तार
FIR दर्ज हुई सुरेश रैना के खिलाफ मुंबई में

नई दिल्ली.  IPL के स्टार बैट्समैन हैं क्रिकेटर सुरेश रैना. देश के चोटी के लोकप्रिय क्रिकेट सितारों में सुरेश रैना का नाम भी शुमार होता है. अब खबर आई है कि सुरेश रैना के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आइये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके कारण मस्तमौला क्रिकेट स्टार सुरेश रैना के ऊपर क़ानून तोड़ने का आरोप लगा है. 

पब में पकड़े गए रैना 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के खिलाफ मुंबई पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है उसकी शुरुआत एक पब से हुई है. बताया गया है कि मुंबई के ड्रेगन फ्लाई (Dragon Fly) नाम के एक पब में कई लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने पब में छापा मारा और कई  लोगों को कोरोना नियमों की अवहेलना करते हुए पकड़ा. इन पकड़े गए लोगों में एक क्रिकेटर सुरेश रैना भी हैं. 

धारा 188 के तहत मामला दर्ज 

मुंबई ड्रेगन फ्लाई क्लब मुंबई एयरपोर्ट के पास के इलाके में स्थित है. पुलिस को मिली टिप पर जब पुलिस ने इस क्लब पर छापा मारा तो कई लोग कोरोना नियमों की अवहेलना करते हुए देखे गए. इन लोगों पकड़-धकड़ के बाद पाया गया कि क्रिकेटर सुरेश रैना भी इन लोगों में शामिल थे. रैना को गिरफ्तार करके थाने लाया गया और रैना पर धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया. हालांकि अब उनको जमानत मिल चुकी है. 

ये भी पढ़ें. पांच देशों में फ़ैल रहा है Corona का नया स्ट्रेन, Britain में उड़ानों पर रोक

रंधावा और बादशाह भी हुए गिरफ्तार 

समाचार के अनुसार सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और बादशाह (Singer Badshah) भी गिरफ्तार किये गए थे और उनको भी अब जमानत मिल चुकी है. कुल 34 लोगों को पुलिस ने अपने छापे के दौरान गिरफ्तार किया था जिनमें सात होटल स्टाफ भी शामिल हैं.  होटल के लोगों की गिरफ्तारी की वजह समय सीमा से ज्यादा क्लब को खोलना था और साथ ही कोविड नियमों का पालन नहीं करने का आरोप भी इन लोगों के खिलाफ लगाया गया है. 

ये भी पढ़ें. Pork से बनी Corona वैक्सीन लगाने को लेकर धर्मसंकट में मुसलमान धर्मगुरु

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो

 आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़