मुंबई: त्योहार का मौसम आते ही छोटा पर्दा भी भक्ति के रंग में रंग चुका है. इसी के साथ एण्डटीवी के मशहूर शोज ‘भाबीजी घर पर हैं‘, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ और ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ दर्शकों को खुश करने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं.ग्रेसी सिंह (संतोषी मां), शुभांगी अत्रे (अंगूरी) और सारिका बहरोलिया (गुड़िया) ने अपने-अपने शो में आने वाले रोमांचक ट्रैक्स के बारे में बताया. इन शोज के आने वाले एपिसोड्स मस्ती, हंसी और त्योहारी उल्लास से भरपूर होंगे.
आगामी ट्रैक के बारे में बताते हुये ग्रेसी सिंह (संतोषी मां) ने कहा, ‘‘नवरात्रि सिंह परिवार के लिए एक अच्छी खबर लेकर आएगी क्योंकि व्हीलचेयर पर बैठा इंद्रेश देवी मां की पूजा पूरी होने पर ठीक हो जाएगा. इस बात से खुश सिंहासन सिंह माता का जगराता के लिए तैयारी करता है और इससे पॉलोमी परेशान हो जाती है और उसके शरीर में प्रवेश कर उसे ऐसा करने से रोकती है लेकिन अंत में वह फंस जाती है. इसके बाद देवलोक में काफी ड्रामा हो रहा है जहां संतोषी मां को यह पता चलता है कि असुरों ने स्वाति को मार दिया है. क्या आगामी एपिसोड्स में अच्छाई की बुराई पे विजय देखने को मिलेगी. क्या स्वाति फिर से जिंदा होगी?‘‘
एण्डटीवी के कलाकारों के साथ नवरात्रि का जश्न, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर है‘ में अंगूरी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘दशहरा कमिटी अंगूरी को कमिटी का एक सदस्य बनाने का आग्रह करती है, ताकि उन्हें तिवारी से स्पॉन्सरशिप मिल पाये. अंगूरी शुरूआत में इसके लिये तैयार नहीं होती, लेकिन बाद में कमिटी की मेंबर बनने के लिये राजी हो जाती है और तिवारी से स्पॉन्सर बनने के लिये कहती है. तिवारी फौरन अंगूरी की बात मान लेता है, लेकिन उसकी एक शर्त है कि कमिटी रावण दहन के दौरान तिवारी को तीर चलाने देगी. यह खबर सुनकर विभूति उदास हो जाता है. वह तिवारी के मंसूबों पर पानी फेरने के लिये कमिटी के सामने उसकी छवि बिगाड़ने का फैसला करता है और अपने मिशन में कामयाब भी हो जाता है. कमिटी तिवारी की मेंबरशिप को रद्द कर देती है और उसकी जगह विभूति को मेंबर बना लेती है. इस शो में अब ढेर सारा ड्रामा होने वाला है, क्योंकि तिवारी अपनी पोजीशन दोबारा पाने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है.‘‘
एक के बाद एक खुद को मुसीबत में डालने वाली गुड़िया एक और मुश्किल में फंसने वाली है. सारिका बहरोलिया ने ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ के रोमांचक फेस्टिव एपिसोड्स के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘फेस्टिव सीजन की शुरूआत के साथ, हरभेजी और सरला एक कॉम्पीटिशन कराने का फैसला करती है कि कौन नवरात्रि को भव्य स्तर पर मना सकता है? कॉम्पीटिशन की ऐक्टिविटीज में शामिल हैं - भजन आयोजन, कंजक आयोजन और आखिर में यह देखना कि किसकी देवी की मूर्ति ज्यादा खूबसूरत होगी. उन दोनों में ही होड़ लग गई है और उनके कॉम्पीटिशन के रास्ते में भी कई समस्यायें आने वाली है. ये सारी चीजें शो को और भी मजेदार बना देंगी. दर्शकों को सरला और हरभेजी की जुगलबंदी वाकई में पसंद आयेगी.
नवरात्रि एवं दशहरा के रोमाचंक फेस्टिव एपिसोड्स सिर्फ एण्डटीवी पर रात 9.00 बजे ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में, रात 9.30 बजे ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में और रात 10:30 बजे ‘भाबीजी घर पर है‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार देखिये.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234