मुंबईः कोरोना (Covid-19) वायरस हर जगह अपनी टांग फंसा रहा है. कोई ऐसी जगह, विभाग, दफ्तर नहीं है जहां कोरोना ने अपनी पहुंच न बनाई हो. इस वक्त बॉलीवुड में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Rajput death case) सबसे बड़ा मुद्दा है. इसकी बकायदे कई स्तरों पर जांच जारी है. पूछताछ चल रही है, लेकिन इसी बीच कोरोना( Corona) ने बीच मामले में दस्तक दे दी. इस वजह से NCB को अपनी पूछताछ रोकनी पड़ी.
श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था
जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले (Sushant Rajput death case) में ड्रग एंगल की जांच हो रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इसमें जुटा हुआ है.
बुधवार को सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी (Shruti Modi) से पूछताछ हो रही थी. अचानक जानकारी मिली की जांच को बीच में ही रोक दिया गया. इसके बाद श्रुति मोदी को वापस भेज दिया गया.
SIT टीम का सदस्य निकला कोरोना संक्रमित
दरअसल, NCB की एसआइटी (SIT) टीम के एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने के बाद श्रुति मोदी को वापस भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि टैलेंट मैनेजर जया साहा से भी बुधवार को पूछताछ नहीं होगी. जांच एजेंसी के बाकि सभी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.
One of the members of SIT has tested positive for #COVID19. We just received antigen test report. In view of that, other members will be tested & protocol will be followed. Accordingly, we've sent back Shruti Modi who had joined investigation today: Narcotics Control Bureau (NCB) https://t.co/pl0bXSpDcw pic.twitter.com/XIM2AcsSjW
— ANI (@ANI) September 16, 2020
NCB ने मंगलवार को श्रुति मोदी और जया साहा को तलब किया था. इन दोनों से अभी तक ईडी (ED) और सीबीआइ (CBI) ने ही पूछताछ की थी.
NCB ने ट्वीट करके दी जानकारी
एनसीबी ने ट्वीट जारी कर बताया कि SIT की टीम का एक सदस्य पॉजिटिव पाए जाने की वजह से श्रुति मोदी से चल रही पूछताछ रोक दी गई है. इस सदस्य की Covid-19 की antigen टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई. अब टीम के अन्य सदस्यों की भी टेस्ट होगी और प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
Mumbai: Shruti Modi, former business manager of actor #SushantSinghRajput, arrive at NCB SIT office. She was summoned by Narcotics Control Bureau yesterday. pic.twitter.com/8ZqFQn1Rgm
— ANI (@ANI) September 16, 2020
छवि खराब करने की कोशिशः शिवसेना
शिवसेना ने आरोप लगाया है कि योजनाबद्ध तरीके से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिये मुंबई और महाराष्ट्र की छवि खराब की जा रही है. पार्टी ने अपने अखबार सामना में लिखे संपादकीय में कहा कि पिछले पांच-छह साल से सोशल मीडिया पर बातचीत के नाम पर मुंबई और महाराष्ट्र को नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है. इस पर किसी तरह की रोकटोक नहीं है.
यह भी देखियेः
'अगर अभिषेक बच्चन फांसी पर लटके मिलते तो भी जया बच्चन यही बोलतीं?'