नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और यू-ट्यूबर कुणाल कामरा (Kunal Kamra) लगातार देश और देशहित के खिलाफ सोशल मीडिया पर बकवास करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार कुणाल को भारत के चीफ जस्टिस के खिलाफ बोलना महंगा पड़ सकता है.
दरअसल देश के मुख्य न्यायाधीश ने एक पत्रकार को जमानत दी थी जिसका विरोध करते हुए कामरा ने चीफ जस्टिस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. जिसके बाद लोगों ने इसका भारी विरोध करना शुरू किया. लेकिन तमाम विरोध के बाद भी कामरा ने ट्वीट को डिलीट या हटाने से इंकार कर दिया.
A joint committee of Parliament for Data Protection asks Twitter why it has not taken action against the tweets by comedian Kunal Kamra (in file pic) about the Chief Justice of India pic.twitter.com/2JOdKAOAzr
— ANI (@ANI) November 19, 2020
बता दें कि उनकी इस आपत्तिजनक ट्वीट के बाद दो छात्रों और दो वकीलों ने कामरा के खिलाफ अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को पत्र लिखकर अवमानना का केस चलाने की अनुमति मांगी थी. जिसकी अनुमति वेणुगोपाल ने दे दी है.
सुशांत को अवॉर्ड शो में ट्रिब्यूट देंगी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड!, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.
कुणाल कामरा ने यह ट्वीट 11 नवंबर को की थी. अटॉर्नी जनरल ने इस संबंध में कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट ऐक्ट 1975 की धारा 15 के तहत उनपर कार्रवाई की अनुमति दी है. कामरा पर अदालत की अवमानना की कार्रवाई शुरू की गई है. इतना ही नहीं कामरा के इस ट्वीट का विरोध भारतीय राजनीतिक दलों ने भी की है.
Attorney General KK Venugopal grants consent to initiate contempt of court proceedings against comedian Kunal Kamra for his latest tweet on Chief Justice of India (CJI) Sharad Arvind Bobde. pic.twitter.com/u2qJBkC1Zt
— ANI (@ANI) November 20, 2020
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने ट्विटर की पॉलिसी हेड महिमा कौल से भी इस पर कड़े शब्दों में सवाल-जवाब किए हैं. इस समिति में मीनाक्षा लेखी के साथ कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा भी शामिल थे. कांग्रेस पार्टी ने भी उनके इस ट्वीट की निंदा की है. कुणाल का यह ट्वीट ट्विटर की पॉलिसी के खिलाफ है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234