बॉलीवुड की 'दम मारो दम' गैंग की बढ़ सकती है मुसीबतें, गोवा से एक ड्रग्स डीलर को NCB ने लिया हिरासत में

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की असली वजह तो सामने नहीं आ पाई है पर खबरों की मानें तो जल्द ही CBI अपनी जांच की अंतिम रिपोर्ट पेश करने वाली है. लेकिन इसी बीच केस से जुड़े ड्रग्स मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं और गोवा में आज NCB ने गोवा से 74 साल के एक शख्स को हिरासत में लिया है जो cris costa को LSD ड्रग्स दिया करता था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 15, 2020, 05:44 PM IST
    • गोवा से ड्रग्स डीलर की गिरफ्तारी
    • बॉलीवुड सितारों पर जल्द कसेगा शिकंजा
    • ड्रग्स लेना पड़ेगा सितारों को महंगा
बॉलीवुड की 'दम मारो दम' गैंग की बढ़ सकती है मुसीबतें, गोवा से एक ड्रग्स डीलर को NCB ने लिया हिरासत में

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के केस में 93 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. पर इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है.

जल्द ही CBI अपनी जांच की अंतिम रिपोर्ट पेश करने वाले हैं. अब फाइनल रिपोर्ट देश को चौंकाने वाली होगी या नहीं वह तो कुछ दिनों में ही साफ हो जाएगा. पर बॉलीवुड की मुसीबतें बढ़ने वाली है. खबरों की मानें तो सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी के रडार पर कई सितारे हैं. जिनके नाम रिया ने पूछताछ में लिए हैं. जाहिर है इस जांच से उन सितारों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं और अब तो इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है, .

बता दें कि आज NCB ने गोवा से 74 साल के एक शख्स को हिरासत में लिया है जो cris costa को LSD ड्रग्स दिया करता था. इस शख़्स के पास से 16 लाख रुपये भी बरामद किए गए है. NCB सूत्रों के मुताबिक नार्थ गोवा में होने वाली कई पार्टियों में ये शख़्स ड्रग्स की सप्लाई किया करता था. इसके बाद Cris Costa ये LSD ड्रग्स की सप्लाई अनुज केसवानी को किया करता था. NCB ने इस मामले की जानकारी Income Tax डिपार्टमेंट को भी दी है.

.रिद्धिमा कपूर ने भाई-बहनों संग मनाया बर्थडे, करिश्मा-करीना से भी ज्यादा खूबसूरत दिखतीं है, लिंक पर क्लिक कर देखें तस्वीरें.

वहीं सूत्रों के मुताबिक सीबीआई इस केस को बहुत जल्द क्लोज करने वाली है. सुशांत की मौत मामले में अंतिम जांच रिपोर्ट ही निर्णायक होगी, और इसमें कंफ्यूज़न नहीं होगा. 17 सितंबर को होने वाली मेडिकल टीम की बैठकर से पहले फाइनल रिपोर्ट सबमिट कर दी जाएगी और पूरा फोकस सुसाइड थ्योरी पर ही रखा गया है. 

उधर सीबीआई टीम के साथ एम्स के डॉक्टर्स ने भी सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियोग्राफी रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट की जांच की है. और सूत्रों के मुताबिक जांच में सिर्फ सुसाइड थ्योरी ही निकलकर सामने आई है, जिसके बाद केस को जल्द ही क्लोज किया जा सकता है.

सुशांत केस में उनकी मौत की असली वजह तो सामने नहीं आ पाई है लेकिन इस जांच से बॉलीवुड की दम मारो दम गैंग पर शिकंजा कसने वाला है. पर इन सितारों पर शिकंजा कैसे और कब तक कसा जाएगा यह देखना दिलचस्प है.

ट्रेंडिंग न्यूज़