नई दिल्ली: रविवार को 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के विजेता का ऐलान कर दिया गया है. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इस सीजन की विजेता साबित हुई हैं, जबकि राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जीत से केवल एक कदम ही पीछे रह गए. राहुल की हार ने उनके सभी चाहने वालों को निराश कर दिया है.
राहुल को नहीं हुआ अपनी हार से दुख
हालांकि, इस पर राहुल ने जो प्रतिक्रिया जाहिर की है वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. उनका कहना है कि हैरानी की बात है कि वह अपनी हार से दुखी नहीं हैं, बल्कि वे तो इस बात से ही बहुत खुश हैं कि वे इस विवादित रियलिटी शो को जीतने वाले टॉप 2 कंटेस्टेंट बने. बता दें कि बिग बॉस के घर में 140 दिन बिताने के बाद सीजन को अपना विजेता मिला.
टॉप 2 तक पहुंचना हैरानी की बात
इस मुकाम तक पहुंचने को लेकर राहुल का कहना है, "मैं बहुत खुश हूं। जिस दिन मैं इस शो का हिस्सा बना था, तब भी मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैं यहां तक पहुंच पाऊंगा. मैं टॉप 2 में पहुंचा और हैरानी है कि मुझे इस बात का दुख नहीं है कि मैं जीत नहीं पाया."राहुल ने आगे कहा, "मैं केवल इस बात से ही बहुत खुश हूं कि मैंने अच्छी तरह से इस खेल को खेला है और अब मैं अपने घर और गर्लफ्रेंड के पास वापस लौट गया हूं।"
राहुल-रुबीना ने खत्म किए झगड़े
शो में रुबीना और राहुल के रिश्ते में हमेशा ही काफी विवाद दिखे. हालांकि, दोनों के बीच दोस्ती होती हुई भी दिखने लगी. इसे लेकर राहुल कहते हैं, "हमें अब भी अपनी लड़ाई की शुरुआत के बारे में नहीं पता है लेकिन हमने वादा किया है कि हम इस लड़ाई को आगे लेकर नहीं जाएंगे."
राहुल ने कहा, "जो कुछ भी बिग बॉस में हुआ, उसे इसी घर में ही छोड़कर जाएंगे. लिहाजा मुझे लगता है कि हम दोनों एक दूसरे के लिए कोई नकारात्मकता नहीं चाहते."
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: हार के जीतने वाले को Rahul Vaidya कहते हैं, जानिए क्यों?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.