कोलकाता: लोकप्रिय बंगाली कलाकार सौमित्र चटर्जी का रविवार को निधन हो गया है. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे.
सौमित्र चटर्जी का निधन 85 साल की उम्र में हुआ है. उनके लाखों चाहने वालों के लिए ये बहुत दुखद खबर है. 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली.
Corona Positive भी थे सौमित्र
आपको बता दें कि 6 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सौमित्र कोलकाता के Belle Vue क्लीनिक में भर्ती थे. इस वायरस से सौमित्र ने जंग जीत ली थी, लेकिन उनकी तबीयत आए दिन बिगड़ती जा रही थी. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
क्लिक करें- Bihar: NDA विधायक दल की अहम बैठक, अगले मुख्यमंत्री का होगा चुनाव
कई शानदार फिल्मों में किया काम
सौमित्र चटर्जी बांग्ला सिनेमा की बड़ी शख्सियत थे. उन्होंने अनेक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. पश्चिम बंगाल में उनके निधन पर शोक की लहर है. सौमित्र चटर्जी बांग्ला सिनेमा के लेजेंड थे. उन्होंने 1959 में फिल्म 'अपुर संसार' से अपने करियर की शुरुआत की थी. सौमित्र ने ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर सत्यजीत रे के साथ 14 फिल्मों में काम किया था.
क्लिक करें- महबूबा को बड़ा झटका, PDP के इस बड़े नेता ने छोड़ा साथ
आपको बता दें कि सौमित्र पहले भारतीय थे जिन्हें किसी कलाकार को दिए जाने वाला फ्रांस का सबसे बड़ा अवॉर्ड Ordre des Arts et des Lettres दिया गया था. वे दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित थे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234