मुंबई: लॉकडाउन के बाद से लगातार बड़ी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करते देखा जा रहा है. अनलॉक के बाद भी इन प्लेटफॉर्मों पर फिल्मों के रिलीज का सिलसिला चालू है.
बता दें कि लूडो की तरह ही इस फिल्म के चार पहलू है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abishek Bachchan), राजकुमार राव (Rajkumar Rao), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), फातिमा सना शेख (Fathima Sana Sheikh), रोहित सर्राफ (Rohit Sarafa) और आशा नेगी (Asha Negi) प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फिल्म 12 नवंबर को Netflix पर रिलीज की जा रही है. फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और कॉमेडी से भरा हुआ है, वहीं फिल्म के डायलॉग भी बेहतरीन है.
'वखरा स्वैग नी' गाने पर लाइव परफॉर्म करती नजर आ रही हैं Shehnaaz Gill, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.
फिल्म का ट्रेलर
फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्टर किया है जो की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक लड़की की किडैनपिंग हो गई है. यह किडनैपर कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन का किरदार है. हालांकि, यह उसकी पहली किडनैपिंग है. वहीं, राजकुमार राव जो कि एक वेटर का किरदार निभा रहे हैं, के सामने भी एक किडनैपिंग का मामला है. उन्हें अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को आजाद कराना है. इसके अलावा इन सबके बॉस हैं पंकज त्रिपाठी. ऐसे में सारे किरदार जाने- अजाने में एक ही ओर भाग रहे हैं.
एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर ने बताय कि 'फिल्म की कहानी सही मायनों में लूडो जैसी ही है, चार कहानिया साथ में चलेंगी. अब चार गोटियां भी हैं, वो कब किसे कांट देंगी किसी को नहीं पता. सब एक साथ जुड़ी हुई हैं. ये डॉर्क कॉमेडी है जिसमे रोमांस का तड़का भी लगाया गया है.'