YRKKH 28 Dec Twist: अरमान से प्यार करती है अभीरा, क्या अपने रिश्ते को देगी एक और मौका

YRKKH 28 Dec Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले एपिसोड में एक साथ कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. अभीरा अरमान से प्यार करती है वह अरमान के साथ वापस जाना चाहती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 28, 2024, 04:15 PM IST
  • अरमान के पास वापस जाएगी अभीरा
  • अभीर और रूची की शुरू होगी लव-स्टोरी
YRKKH 28 Dec Twist: अरमान से प्यार करती है अभीरा, क्या अपने रिश्ते को देगी एक और मौका

नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने को मिलेगा कि क्रिसमस पार्टी में अभीर सांता क्लॉज बबनकर सामने आता है. अभीर चुपके से जूस में शराब मिला देता है और सबको पिला देता है. अनजाने में घर के सभी लोग शराब पी लेते हैं. सभी लोग नशे डांस करेंगे. वहीं अभीर भी शराब पीकर अपना होश खो बैठता है. चारू अभीर की मदद करती है. 

चारु करेगी अभीर की मदद 
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चारू अभीर की मदद करती है. वह अभीर को कमरे में ले जाते हीं, तभी उसे संजय की आवाज सुनाई देगी वह घबरा जाएगी. अभीर चारू से पूछेगा कि क्या वह उसके साथ कमरे में रहेगी. चारु अभीरा को धीरे से बोलने के लिए बोलती है. चारु को लगता है कि कही संजय उसकी आवाज न सुन ले ऐसे में वह अभीर का मुंह बंद कर देती है. इस दौरान अभीर चारु को देखता रह जाएगा. कुछ देर बाद चारु अभीर को गुडनाइट बोलकर चली जाती है. 

अरमान से प्यार करती है अभीरा 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विद्या कुछ ऐसा करेगी जिसके बाद गोयनका और पोद्दार परिवार के बीच दरार आ जाएगी. अरमान विद्या से अभीर से माफी मांगने के लिए बोलेगा. सुरेखा अभीरा से पूछती है कि क्या वह अरमान के पास वापस जाना चाहती है. अभीरा कहती है कि उसे अभी भी अरमान का प्यार है. वह उससे सुलह का सोच रही है. 

पिलो फाइट 
अभीरा और अरमान पिलो फाइट करते हुए नजर आएंगे. अभीरा व्हाइट कलर की शर्ट पहने नजर आ रही हैं. अरमान और अभीरा जमकर मस्ती करेंगे. वहीं इस दौरान दोनों के बीच रोमांस भी देखने को मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- कौन है अब्दुस सलाम पिंटू? बांग्लादेश का सबसे खतरनाक मंत्री 17 साल बाद हुआ रिहा, भारत के लिए बढ़ी चिंता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़