Darlings: विजय वर्मा के माता-पिता को कैसी लगी फिल्म? अभिनेता ने खुद खोला राज

जब Vijay Varma से एक इंटरव्यू के दौरान ये सवाल किया गया कि उनके माता-पिता उनकी इस कामयाबी को लेकर कितना खुश हैं. ऐसे में विजय वर्मा कहते हैं कि उनके माता-पिता को उनकी कामयाबी से इतना कोई फर्क नहीं पड़ता.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 8, 2022, 01:13 PM IST
  • 'डार्लिंग्स' की स्क्रिप्ट पढ़ विजय वर्मा ने भरी थी हामी
  • शेफाली शाह और आलिया को नहीं कर पाए था मना
Darlings: विजय वर्मा के माता-पिता को कैसी लगी फिल्म? अभिनेता ने खुद खोला राज

नई दिल्ली: 'डार्लिंग्स' (Darlings) में बदरू के पति हम्जा शेख का किरदार निभाने वाले विजय वर्मा (Vijay Varma) अभी तक अपने करियर की बहुत सी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे चुके हैं. उन्हें 'मिर्जापुर' में डबल रोल में भी देखा गया था. उनकी कैमरा प्रेजेंस इतनी खतरनाक है कि हर किरदार के मानो वो जहन में उतर जाते हैं. विजय वर्मा के लिए इस कामयाबी के क्या मायने जब उनके माता-पिता को ही इससे कोई फर्क न पड़े. हाल ही में विजय वर्मा ने अपनी जिंदगी में कामयाबी और उसे लेकर अपने माता-पिता का रिएक्शन बताया है.

भूखा नहीं मरूंगा अब

जब विजय वर्मा से एक इंटरव्यू के दौरान ये सवाल किया गया कि उनके माता-पिता उनकी इस कामयाबी को लेकर कितना खुश हैं. ऐसे में विजय वर्मा कहते हैं कि उनके माता-पिता को उनकी कामयाबी से इतना कोई फर्क नहीं पड़ता. 'मेरी मां एक आम घरेलू महिला हैं. ज्यादातर अपने काम में ही बिजी रहती हैं. बस उन दोनों को इस बात की तसल्ली है कि मैं भूखा नहीं मरूंगा. मैं अपनी जिंदगी आराम से जी पाऊंगा. मैं जब भी उन्हें वीडियो कॉल करता हूं तो वो हर बार यही कहती हैं कि दुबला हो गया हूं. वो हर बार मुझे पूछती भी हैं कि मैं खाना ठीक से खा रहा हूं या नहीं'.

विजय वर्मा का स्ट्रगल

विजय वर्मा ने अपना एक्टिंग डेब्यू राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की शॉर्ट फिल्म 'शोर' से किया था. इसके बाद विजय वर्मा ने बहुत सी फिल्मों में काम किया. अनिरुद्ध रॉय चौधरी की 'पिंक' जिसे 2016 में नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. इस फिल्म में भी विजय वर्मा एक नेगेटिव रोल में नजर आए. 'सुपर 30', 'गली ब्वॉय' जैसे फिल्मो में छोटे लेकिन दमदार किरदारों से विजय ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

डार्लिंग्स को लेकर कह दी ये बात

हाल ही में अपनी नई फिल्म डार्लिंग्स को लेकर विजय वर्मा कहते हैं कि भले ही पेपर में पढ़ कर आपको स्टोरी के बारे में काफी हद तक पता चल पा रहा है. लेकिन जब मुझे कहानी के बारे में पता चला तो मैं बहुत ही एक्साइटेड हो गया. ये रोल बहुत चैलेंजिंग था, लेकिन जब आपके पास एक फ्रेश स्क्रिप्ट हो और आपको स्क्रिन पर शेफाली शाह और आलिया भट्ट के साथ काम करने का मौका मिल रहा हो तब इतना सोचने की जरूरत नहीं पड़ती.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर इन बहनों की आखें रहेंगी नम, भाई को नहीं बांध पाएंगी राखी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़