UPSC Student Death Case: दिल्ली स्टूडेंट्स की मौत पर भड़के 'एस्पिरेंट्स' एक्टर अभिलाफ थपलियाल, बोले- 'सिर्फ ये 2 लोग उठा सकते हैं फायदा'

UPSC Student Death Case: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे की वजह से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है, जिसे लेकर पूरे देश में काफी हंगामा मचा हुआ है. अब इस पर एक्टर अभिलाष थपलियाल ने भी गुस्सा जाहिर किया है.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Jul 31, 2024, 03:43 PM IST
    • दिल्ली कोचिंग हादसे पर नाराज हुए अभिलाष
    • बेसमेंट में भारी भरने से हुई 3 स्टूडेंट्स की मौत
UPSC Student Death Case: दिल्ली स्टूडेंट्स की मौत पर भड़के 'एस्पिरेंट्स' एक्टर अभिलाफ थपलियाल, बोले- 'सिर्फ ये 2 लोग उठा सकते हैं फायदा'

नई दिल्ली: 'एस्पिरेंट्स' वेब सीरी में अपनी दमदार अदाकारी से दिल जीतने वाले एक्टर अभिलाष थपलियाल अपने किरदारों के साथ हमेशा ही इंसाफ करते हैं. अभिलाष अपने रोल्स के साथ हमेशा ही बेबाक रहते हैं. वहीं, अपनी हर बात को भी वह बेबाकी से दुनिया के सामने रखते हैं. इसी बीच अब एक्टर ने दिल्ली कोचिंग हादसे पर दुख जताया है. एक्टर ने उन लोगों की निंदा की है, जो इस संजीदा मामले में भी राजनीति खेलने लगे हैं. बता दें कि हाल ही में दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया. इस कारण यूपीएससी की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट्स को अपनी जान गवानी पड़ गई.

अभिलाष ने जताया दुख

अब इस मामले पर अभिलाष ने कहा, 'वो तीनों बच्चे वहां पर क्या कर रहे थे और क्या पढ़ रहे थे, इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता. जरूरी बात यह है कि इन तीनों बच्चों की मौत हो चुकी है. यहां किसी का बच्चा मर गया है और हम राजनीति करने में लगे हैं. हम इससे और नीचे नहीं गिर सकते. मैं इसे ऐसे ही देखता हूं. हमारे लिए ये सिर्फ संख्या है. हम आसानी से इसे भूल जाते हैं.'

छोटे-छोटे शहरों का क्या होगा हाल

अभिलाष ने आगे कहा, 'इस त्रासदी में भी लोग राजनीति कर रहे हैं. इस हादसे पर मैंने अपने दोस्त से कहा कि लाश के ढेर को देखकर दो लोग इसका फायदा उठाते हैं, एक गिद्द और नेता. बहुत दुख की बात है कि कोई मर गया है और सिस्टम एक दूसरे पर दोष मढ़ता जा रहा है. ये सब कुछ देश की राजधानी में हो रहा है. अगर यहां ऐसा हो रहा है तो पता नहीं देश के बाकी छोटे-छोटे शहरों का क्या हाल होगा.'

अभिलाष बोले- हमें आनी चाहिए शर्म

एक्टर यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, 'इस बारे में कोई बात ही नहीं करना. कुछ वक्त पहले एक बच्चा बिजली के झटके से मर गया था. हमारे देश में आज कौन सुरक्षित है? हम उन लोगों की कहानियों पर बात करते हैं जिन्होंने आज बहुत कुछ हासिल कर लिया है. हमें शर्म आनी चाहिए कि हम उन लोगों को सुविधाएं नहीं दे पाए जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.' अब अभिलाष का ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है.

ये भी पढ़ें- तलाक के रूमर्स के बीच न्यूयॉर्क में वेकेशन एंजॉय करती दिखीं Aishwarya Rai, फैंस के साथ सेल्फी हुई वायरल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़