टीवी क्वीन एकता कपूर ने रचा इतिहास, इस बड़े सम्मान को पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

Ekta Kapoor: एकता कपूर के लिए साल 2023 खूब सारी खुशियां लेकर आया है. टीवी क्वीन ने न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. ये सम्मान पाने वाली वह पहली भारतीय महिला होंगी.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Aug 30, 2023, 12:52 PM IST
  • एकता कपूर ने जीता इंटरनेशनल अवॉर्ड
  • इंटरनेशन एमी जीतने वाली पहली भारतीय महिला
टीवी क्वीन एकता कपूर ने रचा इतिहास, इस बड़े सम्मान को पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

नई दिल्ली:Ekta Kapoor: भारत की कंटेंट क्वीन और टेलीविजन प्रोडक्शन पावरहाउस बालाजी टेलीफिल्म्स की सह-संस्थापक एकता आर. कपूर को 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड मिलेगा, जिसकी घोषणा आज इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने की. इंटरनेशनल एकेडमी का स्पेशल एमी सोमवार, 20 नवंबर, 2023 को न्यूयॉर्क शहर में 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स गाला में एकता कपूर को प्रदान किया जाएगा.

पैसनर ने कहा, "एकता आर कपूर ने टेलीविजन कंटेंट इंडस्ट्री में मार्केट नेतृत्व के साथ बालाजी को भारत के अग्रणी मनोरंजन खिलाड़ियों में से एक बना दिया है, जो अपनी लंबे समय से चल रही सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ भारत और साउथ एशिया में बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंच रहा है." उन्होंने कहा, "हम अपने डायरेक्टोरेट अवार्ड के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री पर उनके उल्लेखनीय करियर और प्रभाव को सम्मानित करने के लिए उत्सुक हैं."

1994 में अपने माता-पिता के साथ बालाजी की शुरुआत करने के बाद से एकता आर कपूर भारतीय टेलीविजन में एक प्रमुख हस्ती रही हैं. बालाजी बैनर के तहत, उन्होंने 17,000 घंटे से अधिक टेलीविजन और 45 फिल्मों को प्रोड्यूस और क्रिएट किया है और देश के पहले भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक, ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

इस पर एकता आर कपूर ने कहा, “यह सम्मान पाकर मैं विनम्रता और उत्साह की गहरी भावना से भर गई हूं. यह अवॉर्ड मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, क्योंकि यह एक ऐसी यात्रा का प्रतीक है जो केवल काम से आगे जाती है - यह मेरे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का एक अहम पहलू है.” उन्होंने आगे कहा, “इस प्रतिष्ठित मंच के जरिए ग्लोबल मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अविश्वसनीय सम्मान है. टेलीविजन ने मुझे अपनी पहचान खोजने में मदद करने में अहम भूमिका निभाई है, खासकर एक महिला के रूप में जो महिलाओं के लिए कहानियां बनाने का काम करती है. यह पुरस्कार मुझे इंटरनेशनल लेवल पर उनका और हमारी साझा उपलब्धियों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देता है.''

बालाजी के ज्यादातर शो सामान्य एंटरटेनमेंट ब्रॉडकास्टर्स के लिए चैनल संचालक बने हुए हैं. बालाजी ने लगभग हर बड़े टीवी अवॉर्ड जीते हैं. कपूर फॉर्च्यून इंडिया की एशिया की 50 सबसे पावरफुल महिलाओं में से एक हैं और वेरायटी500 में लिस्टेड भारतीय टेलीविजन बाजार की इकलौती महिला हैं - जो ग्लबोल मीडिया जगत को आकार देने वाले 500 सबसे प्रभावशाली बिजनेस लीडर्स का एक इंडेक्स है.

इसे भी पढ़ें: Uorfi javed ने की सारी हदें पार, ओपन टॉप में गेम खेलते हुए तस्वीर हुई वायरल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़