नई दिल्ली: सिंगर केके (Singer KK) के निधन की अचानक आई खबर ने जैसे पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. अब भी फैंस और उनके परिवार के सदस्य इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि सिंगर अब इस दुनिया में नहीं रहे. कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे केके का निधन कई लोगों को अप्राकृतिक लग रहा है. ऐसे में कई लोगों ने इस पर जांच की मांग भी की है.
कोलकाता में हुआ हादसा
बता दें कि कोलकाता में लाइव परफोर्मेंस के दौरान अचानक केके की तबीयत बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उन्हें होटल के कमरे में आराम करने के लिए ले जाया गया. हालांकि, बाद में जब उनकी हेल्थ में कोई सुधार होता नहीं दिखा तो, तुरंत उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अब ये केस कोर्ट में पहुंच चुका है. उनके परिवार और दोस्तों को शक है कि केके के साथ कुछ अनुचित न हुआ हो.
कोर्ट ने दी मंजूरी
अब केके की जांच को लेकर एक PIL फाइल की गई है. इस केस में CBI जांच की मांग की जा रही हैं.
Calcutta High Court allows lawyer Ravishankar Chatterjee to file a PIL demanding CBI enquiry into the death of singer KK
The singer had passed away on May 31 after a live performance in Kolkata, West Bengal
— ANI (@ANI) June 6, 2022
अब कोलकाता के एक वकील रविशंकर चटर्जी ने की सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिसे अब कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर मंजूरी भी मिल चुकी है.
कार्डियक अरेस्ट से हुआ केके का निधन
गौरतलब है कि केके निधन के 72 घंटों बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई थी, जिसमें उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी. हालांकि, अब भी इस मामले में जांच चल रही है. परिवार का कहना है कि इवेंट में भारी भीड़ को आने की अनुमति दी गई थी, जिसकी वजह से सिंगर को घबराहट होने लगी और उनकी तबीयत बिगड़ गई.
लाइव इवेंट के लिए गए थे केके
उल्लेखनीय है कि केके 31 मई को लाइव कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता गए थे. मंच पर परफोर्मेंस के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. परफोर्मेंस के बाद वह अपने होटल में आराम करने के लिए पहुंचे, लेकिन जब उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी तो तुरंत सिंगर को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.