नई दिल्ली: बॉलीवुड के फेमस सिंगर बेनी दयाल अपने गानों की धुन पर लाखों लोगों को नचाते हैं. हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बेनी के सिर ड्रोन से चोट लग गई. सिंगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. सिंगर ने बताया है कि ड्रोन की टक्कर लगने से उनके सिर और उंगलियों में चोट लग गई.
बेनी हुए घायल
'लेट्स नाचो', 'लट लग गई', 'बदतमीज दिल' और 'बेशर्मी की हाइट' जैसे हिट गाने देने के लिए मशहूर सिंगर बेनी दयाल, जो चेन्नई में कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, एक ड्रोन के टकराने से घायल हो गए.बेनी ने इंस्टाग्राम पर घटना से संबंधित विवरण शेयर किया. उन्होंने कहा कि ड्रोन की टक्कर से उनके सिर और उंगलियों में चोट लग गई.
वीडियो शेयर कर दी जानकारी
सिंगर ने वीडियो में कहा, ड्रोन से मेरी दो उंगलियां पूरी तरह से चोटिल हो गईं. लेकिन यह सब ठीक है. मुझे लगता है कि मैं इससे बहुत तेजी से उबर रहा हूं. उन्होंने अन्य सभी कलाकारों से अपने एग्रीमेंट पेपर्स में एक खंड जोड़ने का आग्रह किया, जिसमें आयोजकों को पेशेवर ड्रोन ऑपरेटर रखने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, कोई भी आर्टिस्ट जो लाइव शो में में परफॉर्म करता है, उसे इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि उसके आस-पास ड्रोन तो नहीं उड़ रहा.
ड्रोन को बताया खतरनाक
उन्होंने कहा: कृपया सभी कॉलेज, कंपनियां, शो या इवेंट आयोजक, कृपया एक सर्टिफाइड ड्रोन ऑपरेटर हायर करें, क्योंकि यह बहुत खतरनाक है. व्यक्ति को ड्रोन ऑपरेट करने के लिए सर्टिफाइड किया जाना चाहिए. हम सब स्टेज पर गाने गाते हैं. हम कोई विजय, अजय या सलमान खान नहीं हैं और न ही यहां कोई एक्शन फिल्म चल रही है. आपको ये सब स्टंट नहीं करना चाहिए. बस एक रेगुलर शो करें. ड्रोन को कलाकारों से करीब लाकर उन्हें चोट नहीं पहुंचानी चाहिए.बेनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: ड्रोन ऑपरेटरों के संबंध में सभी कलाकारों के लिए विशेष घोषणा. कृपया सुनें!
इनपुट-आईएएनएस
इसे भी पढ़ें: रणबीर कपूर को इंडियन आइडल 13 की कंटेस्टेंट ने कहा अंकल, एक्टर ने दिया ये रिएक्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.