शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर हो रही धोखधड़ी, रेड चिलीज ने दी चेतावनी

शाहरुख खान के प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से हाल ही में एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कंपनी के नाम पर हो रही धोखाखड़ी के बारे में जानकारी दी है.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Jun 6, 2024, 01:53 PM IST
    • रेड चिलीज के नाम पर हो रही ठगी
    • कंपनी द्वारा जारी किया गया नोटिस
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर हो रही धोखधड़ी, रेड चिलीज ने दी चेतावनी

नई दिल्ली: मशहूर हस्तियों के नाम पर अक्सर आम लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. अब खबर आई है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम पर भी कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. इस बात जानकारी प्रोडक्शन ने खुद देते हुए एक आधिकारिक ऐलान भी किया है और लोगों को इस बात से अवगत कराया है.

रेड चिलीज ने जारी किया बयान

शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है. इसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी लोग ऑनलाइन रोजगार अवसर तलाशते है वह किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचे. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से महत्वपूर्ण सूचना.'

धोखाधड़ी वाले दिए जा रहे ऑफर

इस पोस्ट में लिखा है, 'हमारे संज्ञान में आया है कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासतौर पर व्हाट्सएप पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से जुड़े होने का दावा करते हुए धोखाधड़ी वाले ऑफर दिए जा सकते हैं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Red Chillies Entertainment (@redchilliesent)

इस बयान में आगे लिखा है, 'हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रोजगार के अवसर या ऐसी कोई जानकारी नहीं देता.'

वायरल हुआ पोस्ट

रेड चिलीज ने यह भी साफ किया है कि अगर किसी भी तरह के रोजगार अवसर होते हैं तो उनके बारे में सिर्फ आधिकारिक चैनलों के जरिए ही जानकारी दी जाती है. ऐसे में अब रेड चिलीज के इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स आने लगे हैं.

ये भी पढ़े- मलाइका संग ब्रेकअप की खबरों के बीच Arjun Kapoor ने हाथ में आईवी ड्रिप लगी फोटो शेयर की, फैंस को हुई टेंशन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़