नई दिल्ली:Shabana Azmi: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. शबाना आजमी अक्सर महिलाओं के हक के लिए खुलकर बात करती हैं. हाल में ही अभिनेत्री वार्षिक यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल (यूकेएएफएफ) में सिनेमा में अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए लंदन पहुंची थीं. इस दौरान एक समारोह में उन्होंने सम्मान प्राप्त किया.
'मैं इस की आभारी हूं'
शबाना आजमी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्होंने लंदन में इस सम्मान को लिया और कहा कि, 'मैं फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह सिनेमा और सक्रियता की शक्ति का प्रमाण है कि हम सीमाओं को पार करने और समाज पर सार्थक प्रभाव डालने में सक्षम हैं.'
हिंदी सिनेमा में बदलाव को लेकर की थी बात
बीते किछ दिन पहले शबाना आजमी ने कहा था कि बॉलीवुड का यह दौर अभिनेत्रियों के लिए बेहद अच्छा है. इस समय मेनस्ट्रीम सिनेमा में हीरोइन को ध्यान में रखकर बढ़िया किरदार बुने जा रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'आज बॉलीवुड में महिलाओं के लिए कई अलग अलग तरह के किरदार लिखे जा रहे हैं. अब अभिनेत्रियों के लिए उम्र की सीमा बाधा नहीं बनती है. किसी भी उम्र की अभिनेत्री को अच्छे किरदार मिल रहे हैं.'
असमान फीस को लेकर बोली थीं एक्ट्रेस
शबाना आजमी पिछले साल करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शानदार किरदार निभाया है. जब उनसे पूछा गया कि वे बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को कम फीस मिलने पर क्या कहेंगी? इस सवाल के जवाब में शबाना कहती हैं, 'धीरे-धीरे इसमें भी बदलाव आ रहा है. जब महिलाओं पर आधारित फिल्में बॉलीवुड में बनेंगी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रहेंगी तब वेतन की असमानता भी खत्म हो जाएगी.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप