नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. शोभिता धुलिपाला से पहले नागा चैतन्य की शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी. दोनों की भी लव मैरीज हुई थी. लेकिन साल 2021 सामंथा और नागा के फैंस के फैंस को झटका लगा था. दरअसल सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने अपने तलाक का ऐलान किया था.
पॉपुलर कपल
सामंथा और नागा साउथ सिनेमा के पॉपुलर कपल थे. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. साल 2021 में दोनों की राहें अलग हो गई. साल 2024 में नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी कर ली है.
सामंथा का पोस्ट
शोभिता और नागा की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने डॉग के साथ तस्वीर शेयर की है. पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- साशा के प्यार के आगे कोई प्यार नहीं.
सामंथा रुथ प्रभु और नागा की लव स्टोरी
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात साल 2010 में फिल्म माया चेसावे के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट कर करने लगे थे. दोनों ने 7 साल तक डेट किया. साल 2017 में गोवा में धूमधाम से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. सामंथा और नागा ने साउथ इंडियन और क्रिश्चियन दोनों ही रीति-रिवाज से शादी की थी.
ये भी पढ़ें- YRKKH Upcoming Twist: दक्ष की सच्चाई जानते हैं अभीरा बच्चे के साथ होगी फरार, बेटे के लिए तरसेगी रूही
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.