नई दिल्ली: फिल्मी सितारे इन दिनों डीपफेक वीडियोज और फोटोज के खूब शिकार हो रहे हैं. बीते दिनों रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी का भी एक फर्जी वीडियो सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर को एक राजनीतिक पार्टी के लिए बात करते हुए देखा जा रहा है. हालांकि, अब रणवीर इस फर्जी वीडियो को देख इतने भड़के पड़े हैं कि उन्होंने इसके खिलाफ सख्त एक्शन ले लिया है. एक्टर इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.
एक्टर ने किया फैंस को भी आगाह
कुछ दिन पहले ही सामने आए इस AI डीपफेक वीडियो में रणवीर सिंह को राजनीतिक विचारधारा पर अपनी बात करते देखा जा रहा है. अब एक्टर की तरफ से उनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है.
Actor Ranveer Singh files FIR against an AI-generated Deepfake video doing the rounds on social media in which he is purportedly heard voicing his political views.
His spokesperson says, “Yes, we have filed the police complaint and FIR has been lodged against the handle that was… pic.twitter.com/nCT6lsyfCg
— ANI (@ANI) April 22, 2024
इसमें उन्होंने कहा, 'हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उस सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें रणवीर सिंह के AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियो को बढ़ावा दिया जा रहा था.'
एडिट किया गया वीडियो
हालांकि, रणवीर के इस वीडियो को देखकर साफ अंदाजा भी लगाया जा सकता था कि यह फर्जी है. यह वीडियो रणवीर के वाराणसी दौरे का है, जिसे इस तरह से एडिट किया गया कि वह राजनीतिक पार्टी के लिए बात कर रहे हैं.
Deepfake se bacho dostonnnn
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 19, 2024
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए भी सभी को डीपफेक से बचने का सुझाव दिया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा था, 'डीपफेक से बचो दोस्तों.'
इन फिल्मों में दिखेंगे रणवीर सिंह
दूसरी ओर रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात तो इन दिनों एक्टर 'डॉन 3' को लेकर चर्चा में हुए हैं. पिछले ही दिनों इस फिल्म से एक्टर का एक वीडियो क्लिप भी सामने आया था. इसके अलावा उन्हें 'सिंघम अगेन' में भी देखा जाने वाला है.
ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना पर बहनोई आयुष शर्मा ने की बात, बोले- 'हम उनका...'