नई दिल्ली: परेश रावल असल जिंदगी में भी बेहद बेबाक हैं. वो हर विषय पर खुलकर राय रखने में विश्वास रखते हैं. चाहे मुद्दा राजनीति को हो या एंटरटेनमेंट का वो बिना डरे अपनी बात कहते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर ऐसा कुछ लिख दिया जिसके बाद न केवल विवाद बढ़ गया बल्कि उनके खिलाफ फुलिस कंप्लेंट भी दर्ज कर दी गई.
पश्चिम बंगाल में दंगे भड़काने का आरोप
पश्चिम बंगाल CPI (M) के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने परेश रावल को घेरा है. सलीम ने शिकायत पत्र लिखकर बताया कि परेश रावल ने पब्लिक डोमेन पर आपत्तिजनक बयान दिया है. इस बयान से बंगाली कम्युनिटी और अन्य समुदायों के बीच सौहार्द खत्म करने के बारे में जानकारी दी.
टारगेट किए जा सकते हैं बंगाली
सलीम ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए परेश के बयान से दंगे भड़क सकते हैं. इससे बंगालियों को लेकर प्रतिकूल माहौल पैदा हो सकता है. ऐसे में सलीम ने कहा कि बहुत से लोग बंगाल के बाहर भी रहते हैं. इस बयान से लोगों को पूर्वाग्रह पर कटाक्ष किया गया है.
परेश रावल का विवादित बयान
गुजरात के वलसाड़ में परेश रावल ने लोगों से बताचीत करते हुए कहा था कि गैस का सिलेंडर महंगा है और ये सस्ता भी हो जाएगा. लोगों को बाद में रोजगार भी मिल जाएगा लेकिन क्या होगा अगर आपके आस पास रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी आपके आसपासरहने लगें? जैसा अभी दिल्ली में हो रहा है. तब आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?
ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने बताया खूबसूरती का राज, फिटनेस के लिए रोजाना करती हैं ये काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.