Yasir Hussain: पाकिस्तान के निर्देशक और एक्टर यासिर हुसैन ने इंडियन टीवी शोज को बताया घटिया

Yasir Hussain Criticizes Indian TV Shows: पाकिस्तान के स्क्रीन राइटर, एक्टर और डायरेक्टर यासिर हुसैन ने भारतीय टेलीविजन शोज की आलोचना करते हुए उन्हें घटिया और 'जहर' कहा है. आइए जानते हैं डायरेक्टर-एक्टर ने ऐसा क्यों कहा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 19, 2024, 07:11 PM IST
    • निर्देशक-एक्टर यासिर हुसैन ने इंडियन टीवी शोज को कहा घटिया
    • अपने बेटे के एक्टिंग प्रोफेशन में न आने की जताई इच्छा
Yasir Hussain: पाकिस्तान के निर्देशक और एक्टर यासिर हुसैन ने इंडियन टीवी शोज को बताया घटिया

नई दिल्ली: Yasir Hussain Criticizes Indian TV Shows: इंडियन टीवी शोज की दर्शकों के बीच अलग पहचान है. इन शोज ने अपनी कहानियों से घर घर लोकप्रियता हासिल की है. ऐसे शोज लंबे समय तक फैंस को एंटरटेन करते हैं. हालांकि कभी कभी अत्यअधिक मेलोड्रामा की वजह से शोज को ट्रोलिंग भी सहनी पड़ जाती है. इस बीच पाकिस्तान के फेमस एक्टर-डायरेक्टर यासिर हुसैन ने इंडियन टीवी शोज पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी इंडस्ट्री को भी खराब बताया है.

अपने बेटे को पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री से रखना चाहते हैं दूर 

यासिर हुसैन ने एक यूट्यूब चैनल Something Haute के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- हमारी इंडस्ट्री अच्छी नहीं है. मैं नहीं चाहता था कि मेरा बेटा ये इंडस्ट्री ज्वॉइन करे...ये कोई जॉब है? एक्टर की जॉब अच्छी एक्टिंग होती है. ये ऐसी फील्ड है जहां आपको अपना क्राफ्ट प्रमोट करना चाहिए. लेकिन लगातार आपको खराब काम ऑफर हो रहा है.

'घटिया है इंडियन ड्रामा'-यासिर हुसैन

जब होस्ट ने कहा कि इंडिया पाकिस्तानी ड्रामा देखता है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- इंडिया के अपने ड्रामा आपने देखे हैं? मतलब वो देश जिनके पास घटिया क्वालिटी का ड्रामा है वो हमारे ड्रामा जरुर देख रहे हैं. उसके अलावा कौन देख रहा है? आपके ड्रामा वो ही लोग देख रहे हैं, जिनके पास अपने ड्रामे बेहतर नहीं है. इंडिया में तो इंतिहाई जहर ड्रामा है. हमारे ड्रामे उनसे बेहतर हैं, इसलिए वो देख रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब यासिर ने इंडियन कंटेंट को क्रिटिसाइज किया है. पिछले साल उन्होंने शाहरुख खान की पठान का रिव्यू किया था और उसे स्टोरीलेस वीडियो गेम कहा था.  इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तानी ड्रामा वही लोग देख रहे हैं, जिनके पास अपना बेहतर ड्रामा नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमारा ड्रामा कोरियन देख रहे हैं, हमारा ड्रामा ईरानी नहीं देख रहे हैं.' उन्होंने कहा कि जिस दिन कोरियन, टर्किश और यूरोपियन हमारा ड्रामा देखेंगे, उस दिन मैं कहूंगा हमारा ड्रामा वो देखते हैं. ये लोग देखेंगे तब मैं मानूंगा हमारा ड्रामा अच्छा है.'

कौन हैं यासिर हुसैन?

यासिर की बात करें तो वो एक पॉपुलर राइटर-एक्टर और डायरेक्टर हैं. उन्हें The After Moon Show के होस्ट के तौर पर पहचान मिली थी. उन्होंने कराची से लाहौर से फिल्म डेब्यू किया था. वो हो मन जहां, लाहौर से आगे, Chhalawa जैसी फिल्में कर चुके हैं. वो शादी मुबारक ड्रामा के स्क्रीन राइटर हैं और कोयल, एक थी लैला को उन्होंने डायरेक्ट किया है. उन्होंने पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस इकरा अजीज संग शादी की है. इकरा और यासिर एक बेटे के पेरेंट हैं और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Maharani 3 trailer out: न्याय और बदले का पाठ पढ़ाने वापस आ रही हैं हुमा कुरैशी, सामने आया ट्रेलर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़