नई दिल्ली: डायरेक्टर संतोष उपाध्याय 5 अगस्त को अपनी 'मासूम सवाल' (Masoom Sawaal) लेकर आने वाले हैं. इससे पहले फिल्म रिलीज होती फिल्म के पोस्टर को लेकर बवाल हो गया. बता दें कि फिल्म के पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर बनाई गई है. जिसे लेकर लोग अपने तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. पोस्टर पर हो रहे इस बवाल के चलते डायरेक्टर संतोष उपाध्याय और एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने बयान जारी किया है.
अंधविश्वास को करना है खत्म
न्यूज एजेंसी के अनुसार जब एकावली से पूछा गया कि क्या उन्हें पोस्टर के विवाद को लेकर जानकारी है? तो एकावली ने बताया कि 'मुझे इस तरह के विवाद की कोई सूचना नहीं है. मैं सिर्फ इतना बता सकती हूं कि मेकर्स का ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. वो किसी की भी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं. इसका पूरा मकसद पीरियड्स को लेकर चली आ रही दकियानूसी सोच को बदलना था. अंधविश्वास के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. ऐसे में महिलाओं पर जबरन प्रथाएं थोपना गलत है.'
डायरेक्टर ने रखा अपना पक्ष
फिल्म 'मासूम सवाल' के डायरेक्टर ने साथ ही फिल्म के पक्ष में कहा कि 'कई बार हमारा चीजों को देखने का नजरिया बहुत अलग होता है. नजरिए की वजह से ही गलतफहमी पैदा होती है. फिल्म की कहानी पीरियड्स पर बेस्ड है इसलिए पैड दिखाना जरूरी हो जाता है. फिल्म के पोस्टर में पैड है और श्री कृष्ण भी है.'
फिल्म में कह दी बड़ी बात
मासूम सवाल का ट्रेलर 18 जुलाई को आया. ट्रेलर में बताया गया है कि छोटी बच्ची मीरा बाई की तरह कृष्ण को अपने साथ रखती है. बच्ची कृष्ण को अपना भाई मानती है. जैसे ही वो थोड़ी बड़ी होती है उसे पीरियड्स होने लगते हैं उस दौरान 4-5 दिनों के लिए उसे कृष्णा से दूर रहने के लिए कहा जाता है क्योंकि वो अशुद्ध है. इससे बच्ची परेशान हो जाती है और कोर्ट में समस्या लेकर जाती है. वो अशुद्ध कैसे? ये सवाल कोर्ट में पूछा जाता है और कोई उसके फेवर में तो कोई उसके खिलाफ खड़ा हो जाता है. बस यही है 'मासूम सवाल' का प्लॉट.
देखना ये है कि पोस्टर को लेकर चले आ रहे विवाद की वजह से फिल्म पर कितना प्रभाव पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Mahesh Babu जल्द मारेंगे बॉलीवुड में एंट्री, इस एक्ट्रेस संग रोमांस करते आएंगे नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.