नई दिल्ली: Actor Arun Bali Dies At 79 in Mumbai: फिल्मों से लेकर टेलीविजन तक में अपने अभिनय से सबका दिल जीत चुके एक्टर अरुण बाली (Arun Bali) अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण बाली लंबे समय से बीमार थे. इसी के चलते उनका 79 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है. तबीयत खराब होने के कारण उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था.
बीमार थे Arun Bali
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक्टर अरुण बाली का निधन 7 अक्टूबर को मुंबई में हुआ. रिपोर्ट में बताया गया है कि अभिनेता पिछले कुछ समय से मायस्थेनिया ग्रेविस नामक बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था.
एक्टर की बेटी ने सिने एंड टीवी आर्टिस्टेस एसोसिएशन की मेंबर नुपुर अलंकार ने बताया था कि उनके पिता को मायस्थेनिया ग्रेविस बीमारी है. एक्टर की हालत कुछ दिन पहले ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनका निधन हो गया.
आखिरी बार अमिताभ बच्चन संग आए नजर
अरुण बाली शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार और सुशांत सिंह राजपूत सहित कई बड़े एक्टर्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में टीवी शो 'दूसरा केवल' के साथ 1989 में डेब्यू किया था.
वहीं 1991 में सौगंध से अरुण बाली ने फिल्मों में एंट्री ली थी. उनकी आखिरी फिल्म 'गुड बाय' थी. फिल्म में वह नीना गुप्ता के पिता के किरदार में नजर आए हैं.
'कुमकुम' में किया गया बहुत पसंद
एकता कपूर का पॉपुलर शो 'कुमकुम प्यारा सा बंधन' में अरुण बाली को बहुत पसंद किया गया था. इस शो में वह जूही परमार यानी कुमकुम के ससुर की भूमिका में दिखाई दिए थे. वे इस शो से काफी लंबे समय तक जुड़े रहे थे. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
ये भी पढ़ें- 'हम आपके हैं कौन' में रेणुका शहाणे के गिरने वाले सीन को देख रो पड़ीं थी रीमा लागू, दोस्ती की मिसालें देते थे लोग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.