Karan Johar: करण जौहर को सताई पिता यश की याद, पुण्यतिथि पर शेयर किया इमोशनल नोट

Karan Johar: धर्मा प्रोडक्शन के मालिक और फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. करण अपने पिता यश जौहर की पुणतिथि पर काफी भावुक नजर आए...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2024, 11:48 AM IST
  • यश जौहर की आज पुण्यतिथि
  • करण का पोस्ट हुआ वायरल
Karan Johar: करण जौहर को सताई पिता यश की याद, पुण्यतिथि पर शेयर किया इमोशनल नोट

नई दिल्ली:Karan Johar: फिल्ममेकर करण जौहर इंडस्ट्री के पॉपुलर निर्माताओं में से एक हैं. उनके पिता और धर्मा प्रोडक्शंस के संस्थापक यश जौहर भी अपने समय के फेमस फिल्म निर्माता थे. करण अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादें ताजा करते नजर आते हैं.  आज 26 जून को यश जौहर की 20वीं पुण्यतिथि है. इस मौके करण ने इमोशनल नोट शेयर किया है.

करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता की एक तस्वीर कर नोट लिखा है. मेकर ने लिखा-'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि 20 साल हो गए हैं.  मेरा हमेशा से सबसे बड़ा डर माता-पिता को खोना था. 2 अगस्त, 2003 को मेरे पिता ने मुझे बताया था कि उन्हें ट्यूमर है. मेरा सबसे बुरा सपना सच होने की तरफ था. फिर भी उनके बेटे के रूप में यह मेरा कर्तव्य था कि मैं पॉजिटिव रहूं और विश्वास बनाए रहूं. वे कभी झूठ नहीं बोलते थे.'

'मुझे उन पर गर्व है...'

करण ने आगे लिखा, ' 10 महीने बाद वे हमें छोड़कर चले गए. हमने उन्हें खो दिया. मुझे सबसे स्ट्रांग और निस्वार्थ आदमी का बेटा होने पर बहुत गर्व है. उन्होंने अपने रिश्तों को हर चीज से ऊपर रखा है और एक विरासत छोड़ी है, जिसे मेरी मां और मैं जी रहे हैं. काश वह हमारे बच्चों को देख पाते.  मगर मुझे पता है कि वह उन पर और हम पर हर समय नजर रख हैं. लव यू पापा.' 

इन फिल्मों का यश जौहर ने किया निर्माण

यश जौहर करण जौहर के लिए एक प्रेरणा रहे हैं. जून 2004 में कैंसर से यश जौहर का निधन हो गया था. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों 'दोस्ताना', 'दुनिया', 'अग्निपथ', 'गुमराह', 'डुप्लिकेट', 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' जैसी फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Arjun Kapoor Birthday: असिस्टेंट डायरेक्टर बन अर्जुन कपूर ने करियर किया था शुरू, 'इश्कजादे' बन जीता दर्शकों का दिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़