नई दिल्ली: स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा शोज में शामिल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में शो के सेट पर भायनक आग लग गई थी. खबर के सामने आते ही फैंस को काफी बड़ा झटका लगा उन्हें अपने स्टार्स की भी फिक्र होने लगी थी. अब ये मुश्किल खत्म हुई नहीं थी कि शे में विराट का किरदार निभाने वाले नील भट्ट की जिंदगी में एक और बड़ी परेशानी आ गई. विराट ने हाल ही में अपना फोन खो दिया लेकिन उसके बाद जो हुआ वो काफी हैरतअंगेज था.
ऑटो में भूले फोन
दरअसल आग लगने के बाद विराट को काफी मुसीबतों का समाना करना पड़ा. हाल ही में एक ऑटो में ट्रैवल करते हुए उनका फोन गुम हो गया. दरअसल नील ने अपने इंस्टा पर भी साझा किया था कि फोन चोरी हो गया है. बाद में ऑटो वाले ने अच्छाई की मिसाल पेश की. दरअसल नील भूल गए थे कि फोन कहां है ये तो भला हो ऑटो वाले का जिसने नील का फौन वापिस कर दिया.
ऑटो वाले ने दिया फोन
नील भट्ट ने फोन लौटाने वाले ऑटो वाले के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की. कैप्शन में लिखते हैं कि दुनिया में आज भी अच्छे लोग मौजूद हैं. उन्ही में से एक क्षितिज विजय हैं. क्षितिज और इनके पिता विजय हिरमानी अच्छे लोग हैं. विजय हिरमानी अच्छाई की एक मिसाल हैं. ये एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं और बहुत ही कमाल के इंसान हैं. नील दोनों का धन्यवाद कहते हैं. नील कैप्शन में बताते हैं कि ऑटो रिक्शा में ट्रैवल करते हुए वो अपना फोन गलती से वही भूल गए थे.
पांच घंटों से था परेशान
लिखते हैं कि मैं तकरीबन 5 घंटों से परेशान था और लगातार फोन को ट्रैक करने की भी कोशिश कर रहा था. तभी मेरे फोन की इमरजेंसी में सेव नंबर में से ऐश्वर्या को एक फोन आया. वो फोन विजय जी का ही था. नील ने बताया कि विजय को फोन चलाना नहीं आता था इसलिए वो अपने घर गए और बेटे की मदद ली और फिर फोन किया. आपका बहुत धन्यवाद. आप लोगों ने साबित कर दिया कि आज भी दुनिया में अच्छाई और अच्छे लोग दोनों मौजूद हैं. नील भट्ट की इस पोस्ट पर सभी विजय की ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के कर्वी फिगर ने खींचा ध्यान, स्टाइलिश अंदाज में आईं नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.