फिल्म सेट से चीजें इकट्ठा क्यों करते हैं Dibyendu bhattacharya?

Dibyendu bhattacharya: दिब्येंदु भट्टाचार्य इन दिनों 'पोचर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म सेट से वो यादगार चीजें इकट्ठा किया करते हैं.   

Written by - IANS | Last Updated : Mar 3, 2024, 09:34 PM IST
    • फिल्म सेट से यादगार चीजें इकट्ठा करते हैं एक्टर
    • छोटी भूमिकाएं निभाना एक्टर के लिए है ज्यादा कठिन
फिल्म सेट से चीजें इकट्ठा क्यों करते हैं Dibyendu bhattacharya?

नई दिल्ली: Dibyendu bhattacharya: मकबूल, ब्लैक फ्राइडे, देव डी, लुटेरा जैसी फेमस फिल्‍मों से नाम कमाने वाले अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य को इन दिनों अपनी नवीनतम सीरीज पोचर के लिए काफी सराहना मिल रही है. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें फिल्‍म के सेट से यादगार चीजें इकट्ठा करना पसंद है.

फिल्म सेट से यादगार चीजें इकट्ठा करते हैं एक्टर

दिब्येंदु ने पिछले कुछ वर्षों में फिल्‍म जगत में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. वह एक भरोसेमंद अभिनेता बनकर उभरे हैं जो निर्माताओं और कहानीकारों की पहली पसंद बन रहे है. एक्‍टर ने यूट्यूब चैनल डिजिटल कमेंट्री को बताया, 'मैं हमेशा फिल्म सेट से यादगार चीजें इकट्ठा करता हूं. यदि मैं किसी फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं और मेरा किरदार स्मोकिंग पाइप पीता है तो मैं निर्माताओं से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करूंगा कि क्या मैं उस पाइप को याद के तौर पर रख सकता हूं. वहीं अगर मेरा किरदार जि‍प्पो लाइटर का भी इस्‍तेमाल करता है तो मैं उसे भी रखने के लिए अनुरोध करता हूं.

चोर बाजार से खरीदी घड़ी

इसके बाद उन्होंने एक घटना बताई, जब एक महिला प्रोड्यूसर ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था. दिब्येंदु ने कहा, एक प्रोजेक्‍ट से मैंने एक घड़ी को यादगार के तौर पर रखा था. वह ब्रांडेड घड़ी नहीं थी, लेकिन फैंसी थी. उसे टीम ने चोर बाजार से खरीदा था. दो महीने बाद जब मैं प्रमोशन और फोटोशूट के लिए फिल्म पर लौटा, तो मुझे घड़ी नहीं मिली. इस महिला ने मुझसे कहा, अच्छा बेच दिया उसको? मैंने बोला, 'इस औरत के साथ तो मैं जिंदगी में कभी बात नहीं करूंगा.'

छोटी भूमिकाएं निभाना है ज्यादा कठिन 

अभिनेता ने इससे पहले आईएएनएस को बताया था कि उन्‍हें ऐसा लगता है कि बड़ी भूमिकाओं की तुलना में छोटी भूमिकाएं निभाना ज्‍यादा कठिन होता है. इसका कारण बताते हुए उन्‍होंने कहा था कि छोटे किरदारों के लिए एक एक्‍टर को बड़ी भूमिकाओं पर काम करने वाले की तुलना में बहुत ही सीमित समय में लय में आना पड़ता है, जहां उन्हें किरदार के साथ उसकी बारीकियों को समझने के लिए अधिक समय मिलता है. अभिनेता ने आईएएनएस को बताया, 'बड़े किरदारों की तुलना में छोटी भूमिकाएं निभाना बहुत कठिन होता है. छोटी भूमिकाओं से लोगों को बहुत उम्मीदें होती हैं, और यह विशेष रूप से मुश्किल है

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif: किसके कहने पर कैटरीना कैफ ने साइन की थी 'न्यूयॉर्क'? शुरू में नहीं करना चाहती थीं फिल्म में काम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़