नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इस समय काफी मुश्किलों में घिरी नजर आ रही हैं. अब मध्य प्रदेश के इंदौर के छत्रीपुरा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. दरअसल, तापसी पर हिन्दू रक्षक संगठन ने अश्लीलता फैलाने और हिन्दू देवी-देवाताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.
Taapsee Pannu ने फैशन वीक में पहना था लुक
बता दें कि कुछ समय पहले ही तापसी ने लैक्मे फैशन वीक में रेड नेकलाइन ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक की थी. उन्होंने इस ड्रेस के साथ गोल्ड का हैवी नेकपीस गले में कैरी किया था, जिसमें मां लक्ष्मी की प्रतिमा बनी हुई थी. उनकी इसी ड्रेस और लुक के कारण खूब वबाल शुरू हो गया था, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है.
तापसी पन्नू ने पहुंचाई धार्मिक भावनाओं को ठेस
अब संगठन ने भी एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि तापनी ने अपनी अंग प्रदर्शन वाली परिधान के साथ देवी लक्ष्मी वाला हार पहनकर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
उन्होंने साथ ही बताया कि एक्ट्रेस 14 मार्च, 2023 को अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस लुक में अपना एक वीडियो पोस्ट किया था.
सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश- संगठन
तापसी पर आरोप लगाया गया है कि सनातन धर्म को नीचा दिखाने के लिए सुनियोजित कोशिश की गई है. अब इस मामले पर जानकारी देते हुए छत्रीपुरा थाने के SHO का कहना है कि स्थानीय संगठन हिन्दू रक्षक के संयोजक एकलव्य सिंग गौड़ ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
FIR नहीं हुई दर्ज
SHO ने बताया कि फिलहाल वह तापसी पन्नू से जुड़े इस मामले पर फिलहाल जांच कर रहे हैं. हालांकि, अब तक उनके खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं करवाई गई हैं. इस केस में जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- टू-पीस पहन पति संग रोमांटिक हुईं पूजा बत्रा, 46 की उम्र में दिखाई बेबाकी