नई दिल्ली: Anurag Dobhal: बिग बॉस के घर में कई ऐसे कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है. शो में एक ऐसा कंटेस्टेंट भी है जो बचपन में एक गंभीर बीमारी से झूझ रहा था और उन्हें कम पैसों में गुजारा करना पड़ा था.
इस गंभीर से थे पीड़ित
यूट्यूबर यूके07 राइडर उर्फ अनुराग डोभाल ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है. दरअसल, अनुराग को 6 साल की उम्र में खतरनाक बीमारी ब्रेन ट्यूमर हो गया था. इसकी वजह से उन्हें दौरे पर पड़ते थे. करीब 8 साल तक अनुराग ने सिर्फ दवाईयों पर ही अपना जीवन बिताए. इस बात का खुलासा अनुराग ने एक पॉडकास्ट में किया था. उन्होंने बताया था कि 'मुझे बचपन में ब्रेन ट्यूमर था. उस वक्त मेरी उम्र 6 साल थी जब मेरे दिमाग में ट्यूमर निकला था. मैंने 8 साल इसकी दवाई की. ब्रेन ट्यूमर की वजह से मुझे दौरे पर पड़ते थे. मेरी हालत बहुत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से मुझे ब्लैकआउट्स की भी प्रॉब्लम हो गई थी. लेकिन अब मैं काफी बेहतर हूं.'
इतनी गरीबी में बिता बचपन
इस पॉडकास्ट में अनुराग ने बचपन में बिताए अपने गरीबी के दिनों को भी याद किया था. उन्होंने बताया था कि उस वक्त उनके पापा की सैलरी सिर्फ 1200 रुपये थी. उस समय उन्हें अस्थमा की भी शिकायत हो गई थी. उसके लिए उन्हें इनहेलर की जरूरत पड़ती थी जिसकी कीमत ही 300 रुपये थी. अनुराग ने बताया कि 'पापा 1200 रुपये की सैलरी में मेरे 300 रुपये का इनहेलर हर महीने खरीदते थे फिर मेरी दवाईयों का खर्च और घर का खर्च भी चलाते थे. पता नहीं मेरे पापा इतनी सी सैलेरी में सबकुछ कैसे मैनज करते थे.'
ये भी पढ़ें- शादी की तैयारियों के बीच बॉयफ्रेंड शांतनु से सारा खान ने किया ब्रेकअप, फैंस को लगा झटका