Birthday Special: अरुणा ईरानी जब महमूद को दे बैठी थीं दिल, फिर क्यों लेने पड़े शादीशुदा डायरेक्टर संग सात फेरे

Aruna Irani की लाइफ में मजबूरियां कम न थीं. अपनी जिंदगी की कहानी बताते हुए कहती हैं कि दिलीप कुमार जब 'गंगा जमुना' बना रहे थे. फिल्म के लिए एक चाइल्ड आर्टिस्ट की जरूरत थी. फिर क्या अरुणा जिस बिल्डिंग में रहती थीं वहां के सारे बच्चे ऑडिशन के लिए पहुंच गए थे

Written by - Kamna Lakaria | Last Updated : Aug 18, 2022, 12:59 PM IST
  • अरुणा ईरानी के आठ भाई-बहन थे
  • सबकी जिम्मेदारी अरुणा पर ही थी
Birthday Special: अरुणा ईरानी जब महमूद को दे बैठी थीं दिल, फिर क्यों लेने पड़े शादीशुदा डायरेक्टर संग सात फेरे

नई दिल्ली: बेबी अरुणा से अरुणा ईरानी (Aruna Irani) बनने तक का सफर आसान नहीं था. 8 भाई-बहनों की जिम्मेदारी और पिता की बीमारी ने उन्हे छोटी सी उम्र में बड़ा होने का एहसास दे दिया. अरुणा ने 1961 में फिल्म 'गंगा जमुना' से करियर की शुरुआत की. 1967 में आई फिल्म 'फर्ज' से वो बेहद पॉपुलर हुई. अरुणा ईरानी अभी तक 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बड़े पर्दे पर अपना कमाल दिखाने वाली अरुणा ने कई टीवी सीरियल्स भी किए जैसे 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'धरोहर', 'संस्कार'. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं इन्होने कई सीरियल्स डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किए जैसे 'रब्बा इश्क ना होवे', 'देश में निकला होगा चांद'.

कोका कोला के चक्कर में मिला ब्रेक

दिलीप कुमार 'गंगा जमुना' बना रहे थे. फिल्म के लिए एक चाइल्ड आर्टिस्ट की जरूरत थी. फिर क्या अरुणा जिस बिल्डिंग में रहती थीं वहां के सारे बच्चे ऑडिशन के लिए वहां पर पहुंच गए. सबके मन में एक ही चीज की सिलेक्शन हो न हो कोका कोला और वेफर तो मिल ही जाएगा. अरुणा कहती हैं कि ऑडिशन हुआ ही नहीं, बल्कि वो कोने में खड़ी वेफर खाए जा रही थीं कि तभी दिलीप कुमार की नजर उन पर पड़ी और आवाज लगाते हैं 'ऐ लड़की! ऐ लड़की! इधर आओ'.

अरूणा ईरानी उनके पास मुंह में वेफर दबा गईं जैसे -तैसे निगला. दिलीप कुमार ने कहा, 'फिल्म में काम करोगी? नाम क्या है तुम्हारा?'. एक डायलॉग बुलवा कर अरुणा ईरानी से देखा गया और इस तरह उन्हें अपनी पहली फिल्म मिली.

मजबूरी ने जिंदगी बना दिया

अरूणा ईरानी के 8 भाई-बहन थे. सबसे बड़ी अरुणा ही थीं. माता-पिता चूंकि थिएटर आर्टिस्ट थे पर आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. अरुणा कहती हैं कि उनके पापा को हमेशा ये लगा रहता कि 'इसकी जगह कोई बेटा होता तो मैं बड़ी चैन की नींद सो जाता, खत्म हो जाता. अब मुझे डर लग रहा है कि मेरे इन 8 बच्चों को कौन देखेगा'. साथ ही अरुणा ईरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि 60-70 के दशक में लड़कियां काम नहीं किया करती थीं. जो लड़कियां काम करतीं उन्हें बुरी नजर से देखा जाता. 'फिर भी आज उस दौर को देखती हूं तो सोचती हूं कि मेरी मजबूरी ने ही मुझे कामयाबी दी'.

महमूद से पहली मुलाकात

महमूद साहब के साथ एक फिल्म 'गुनाहों का देवता' में अरुणा ईरानी को काम करने का मौका मिला. महमूद साहब के साथ तब मुमताज ही काम किया करती थीं पर वो फेमस हो गईं इसलिए उन्होंने कॉमेडी रोल करने से मना कर दिया. जब महमूद को अरुणा ईरानी का नाम बताया गया तो वो कहते हैं कौन अरूणा?, लेकिन फिल्म में जैसे-तैसे अरुणा की एंट्री हो गई. पहला सीन शूट होने लगा महमूद अपना लंबा-चौड़ा डायलॉग बोलने लगे. अरुणा को लगा कि मैं चुपचाप कैमरे में अच्छी नहीं दिखूंगी तो बीच में 'हूं... हां.. हम्म...' इस तरह से रिएक्शन देने लगीं.

महमूद ने खीझ कर ऐसा करने से उन्हें मना कर दिया फिर भी अरुणा ने जब ये जारी रखा तो पूरे सेट के सामने उन्हें झाड़ दिया कि 'तुम्हें मना किया था न फिर क्यों कर रही हो'. डांट सुनते ही अरुणा फूट-फूट कर सबके सामने रो पड़ीं. बाद में महमूद ने उन्हें मनाया. उन्हें मनाते हुए महमूद कहते हैं कि 'जब तुम बीच में आवाज कर रही थी तो मैं डायलॉग भूल रहा था इसलिए मना किया था. खाना खाओ और सेट पर आ जाओ, बिना खाना खाए नहीं आना'. बस यहीं से कॉमेडी का सफर शुरू हुआ. वो महमूद को अपना गुरू मानती हैं. हालांकि साथ में बहुत सी फिल्में करने का बाद दोनों के प्यार के चर्चे चारों ओर होने लगे पर अरुणा ने हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त ही बताया.

40 की उम्र में शादी

बेहतरीन डांस, एक्टिंग और मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली. वो उम्र को सिर्फ एक नंबर मानती हैं. जब अपने करियर में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया तो उन्होंने 40 की उम्र में शादी करने की ठानी. 40 पार होने के बाद उन्होंने निर्देशक कुक्कू कोहली से शादी की. कुक्कू कोहली यानी संदेश कोहली पहले से शादीशुदा थे. अरुणा ने उनके तलाक के बिना ये शादी की थी. साथ ही अरूणा ने बच्चे न करने का फैसला लिया था.

उनका मानना था कि आजकल के बच्चे घर पर जब मेहमान आते हैं तो सोफा पर पड़े रहते हैं. अगर उनके बच्चों का भी ऐसा ही बिहेवियर होगा तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा. अरुणा के एक दोस्त ने उनका साथ दिया और उन्हें समझाया कि तुम्हें एक साथी की जरूरत थी इसलिए तुमने शादी की, लेकिन इस उम्र में बच्चे करोगी तो एक जेनरेशन गैप होगा. बस इसी के चलते उन्होंने बच्चे न करने का फैसला लिया. आज अरुणा ईरानी 76 साल की हो गई हैं लेकिन दर्शकों का प्यार आज भी उनके लिए वैसे ही बरकरार है.

ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप पूर्व पत्नियों संग बाहों में बाहें डाले आए नजर, यूजर्स ने जमकर उड़ाई खिल्ली

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़