OMG: एक्टर जेसन मोमोआ ने इस वजह कटवाए खूबसूरत लंबे बाल, वजह जान चौंक जाएंगे आप

हॉलीवुड सुपरस्टार जेसन मोमोआ (Jason Momoa) अपनी फिल्मों के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन हाल में ही वह एक खास वजह से खबरों में है, और वो ये है कि, एक्टर ने अपना हेयर स्टाइल चेंज कर लिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 8, 2022, 01:17 PM IST
  • जेसन मोमोआ ने कटाए बाल
  • सिंगल यूज प्लास्टिक का किया विरोध
OMG: एक्टर जेसन मोमोआ ने इस वजह कटवाए खूबसूरत लंबे बाल, वजह जान चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game of Thrones) स्टार जेसन मोमोआ (Jason Momoa) अपनी फिल्मों में शानदार अभिनय करके फैंस के दिलों में राज कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. एक्टर किसी विशेष कारण से इस समय चर्चा में छाए हुए हैं. एक्टर ने अपने लंबे बालों को कटवा दिया है. ये खबर सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया है.

जेसन मोमोआ ने कटवाए बाल

जेसन मोमोआ ने अपने बालों को कटवा दिया है. ऐसा करके वो सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के प्रति अपना विरोध कर लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी. वीडियो में वो अपने बास कटवाते नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jason Momoa (@prideofgypsies)

बाल कटवाते हुए वह दुखी हैं, लेकिन वो ऐसा करके लोगों के बीच जागरुकता फैलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगवाना चाहते हैं. 

सिंगल यूज प्लास्टिक बंद कराने के लिए किया ऐसा

आपको बता दें बिदेशों के साथ-साथ भारत में भी सिंगल यूज प्लास्टिक से जुड़ी 19 चीजों पर बीते 1 जुलाई से बैन लग चुका है. इसका जो भी इस्तेमाल करता हुआ और बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त सजा और भारी जुर्माने का  तय किया गया है.  इस मुहिम में बॉलीवुड स्टार भी लोगों को खूब जागरूक कर रहे हैं.

क्या बोले एक्टर

 वीडियो शेयर कर एक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि धरती और समुद्र को लंबे समय तक स्वथ्य रखना है. जिसके लिए हम सबको सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल बंद करना होगा. उन्होंने वीडियो में कहा, 'मैं इन सिंगल यूज वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल से थक गया हूं. हमें इनका इस्तेमाल बंद करना होगा. ये बेहद खतरनाक है. इस काम के लिए सभी को एकजुट होना होगा. प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक बैग, पैकेजिंग, बर्तन और वो सब कुछ इस्तेमाल करना बंद करें, जो  प्लास्टिक से तैयार होती हैं.' बता दें कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने हॉलीवुड एक्टर के इस कदम की तारीफ की है. 

ये भी पढ़ें- रणबीर आलिया के सपोर्ट में आईं प्रियंका चतुर्वेदी, पीएम मोदी के साथ स्टार्स की फोटो की शेयर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़