नई दिल्ली: Anupamaa Spoiler: टीवी शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. अनुपमा कपाड़िया और शाह हाउस के बीच फंस कर रह गई है. एक तरफ उसका बेटा तोषू पैरालाइज्ड हो गया है तो दूसरी ओर माया छोटी अनु को उससे दूर करने की कोशिश में लगी है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि तोषू बेड से गिर जाता है. जिसके बाद शाह परिवार परेशान हो जाता है. किंजल और काव्या से बा बेहद नाराज होती हैं कि तोषू का कोई ख्याल नहीं रख पा रहा है और उन्हें अनुपमा की याद आती है.
काव्या और किंजल काम पर निकले
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल की मां राखी दवे बा से कहती है कि वह तोषू की सेवा करेगी, जितना उससे बन पाएगा. वहीं, काव्या भी नाराज होकर घर आती है और कहती है कि तोषू उसकी जिम्मेदारी नहीं है. वह भी तोषू की देखभाल करने से साफ मना कर देती है. काव्या और किंजल की बातें सुनकर बा परेशान हो जाती है और वह वनराज के साथ अनुपमा के घर पहुंच जाती है.
बा ने किया इमोशनल ब्लैकमेल
बा कपाड़िया हाउस में अनुपमा को शाह हाउस में ले जाने के लिए गिड़गिड़ाती है, पैर पड़ती है, और इमोशनल ड्रामा करती है. वनराज बा को समझाने की कोशिश करता है, लेकिन बा नहीं मानती है. अनुज को अंदर ही अंदर ये बात पसंद नहीं आथी है कि अनुपमा ने एक बार भी बा को मना नहीं करेगी.
अनुज इसी गुस्से में अनुपमा को शाह हाउस में भेजने के लिए तौयार हो जाता है. दिल पर पत्थर रखकर अनुपमा शाह हाउस पहुंच जाती है.
अनुज अनुपमा से बनाएगा दूरी
अनुपमा के जाते ही माया अपना खेल शुरू कर देगी. एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह परिवार में आ जाती है और उसके आते ही खुशी का माहौल हो जाता है. अनुपमा अनुज को फोन करती है, लेकिन नाराज अनुज कहता है कि उसके पास बात करने का समय नहीं है. वह कपाड़िया हाउस में माया और छोटी अनु खुश देखेगा. वहीं, अनुपमा तोषू की अच्छे से ख्याल रखकर अपने घर जाने की बात कहती है. बा के लाख समझाने के बावजूद अनुपमा नहीं मानती है और कपाड़िया हाउस के लिए निकल जाती है.
ये भी पढ़ें- Sidharth Malhotra Movie: शादी के 8 दिन बाद ही काम पर लौटे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस फिल्म में धमाल को तैयार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.